दिनांक- 6 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-937
उपायुक्त ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ...
जिला समग्र शिक्षा परियोजना कार्यालय में उपायुक्त द्वारा शिक्षा विभाग एवं उगम एजुकेशन फाण्डेशन की संयुक्त पहल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का नाम ट्रांसफोर्मिग कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय है। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी के.जी.बी.भी. को मॉडल विद्यालय बनाया जायेगा तथा छात्रा , शिक्षक एवं वार्डेन के लीडरशीप क्षमता का विकास किया जायेगा । इस अवसर पर उपस्थित वार्डेनों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सभी कस्तुरबा गांधी के छात्राओं को पढ़ाई के साथ - साथ स्वावलंबी बनाने एवं विभिन्न शिक्षकेत्तर कार्यक्रम में बढ़ावा देने का निदेश दिया। साथ ही सबसे कमजोर छात्रा को सबसे अच्छे छात्रा के बराबर लाने का प्रयास करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने के.जी.बी.भी. में नामांकन में पारदर्शिता रखने का निदेश दिया तथा कहा गया कि उनके द्वारा नियमित रूप से के.जी.बी.भी. भ्रमण किया जायेगा । आज के कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी , ए.डी.पी.ओ. , ए.पी.ओ. तथा सभी के.जी.बी.भी. की वार्डेन उगम की संस्थापिका लोपा गांधी , संजय झा तथा केना होलकर तथा नीति आयोग के डिस्ट्रीकफेलो सम्राट भी उपस्थित थे ।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment