दिनांक- 7 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0945
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का नामांकन प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।निजी विद्यालयों में भी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के नामांकन हेतु विशेष प्रावधान है,इस संबंध में निजी विद्यालय संचालकों के साथ बैठक करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को दिया। काकी निजी विद्यालय के साथ बैठक उन्हें इस संबंध में जानकारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 हेतु नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाना है।बैठक में जानकारी दी गयी कि 2 लाख 15 हज़ार 310 छात्र छात्राओं के बीच नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत बच्चों के बीच 15 दिनों के अंदर किताबों का वितरण सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होंने छात्रों के बीच होने वाले पोषाक वितरण,विद्यालय विकास अनुदान की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यालय विकास अनुदान से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजी जाए ताकि जल्द से जल्द इस संबंध में राशि प्राप्त हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि निष्ठा पोर्टल में जिन शिक्षकों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया 1 सप्ताह के अंदर सभी शिक्षक रजिस्ट्रेशन करा ले इसे सुनिश्चित करें। बीओ/बीपीओ इस संबंध में शिक्षकों की सूची तैयार करते हुए रजिस्ट्रेशन कराने का कार्य सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त ने मॉडल विद्यालय की भी समीक्षा की एवं कई आवश्यक निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि बीओ,बीपीओ मिड डे मील में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।विद्यालयों में प्राप्त होने वाले खाद्यान्न एवं प्रतिदिन खर्च होने वाले अनाज को संधारित किया जाए साथ ही विद्यालय को कितने मात्रा में खाद्यान्न प्राप्त हुए इसे भी संधारित करने का कार्य किया जाए।
इस दौरान जानकारी दी गई कि जिले के 2300 विद्यालयों में कुल 4537 रसोईया कार्यरत हैं। वही कक्षा एक से पांच तक में कुल 123271 छात्र नामांकित हैं। जिनमें 87300 को मिड डे मील से आच्छादित किया जा रहा है । वही मध्य विद्यालय कक्षा 6 से 8 में 64908 छात्र नामांकित हैं जिनमें 46267 को आच्छादित किया जा रहा है। साथ ही मदरसा में भी पढ़ने वाले छात्रों को मिड डे मील दिया जा रहा है।
####
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment