दिनांक- 7 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0944
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यह जानकारी दी गई कि जिले के लगभग 54203 छात्र व्हाट्सएप के माध्यम से पठन पाठन की सामग्री प्राप्त कर रहे हैं। 495 विद्यालय के 10608 छात्र ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य कर रहे हैं। डीजी स्कूल एप पर 52164 छात्र रजिस्टर्ड हैं।सप्ताहिक क्विज प्रतियोगिता में एक 41631 भाग ले रहे हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय बंद है।ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों के पठन-पाठन की व्यवस्था की गई है।उन्होंने निर्देश दिया कि ऑनलाइन क्लास में बच्चों को कठिनाई नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाय।ऐसे बच्चे जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाय ताकि उनका पठन पाठन जारी रहे।अगर किसी बच्चे के अभिभावक के पास फ़ोन है तो उनके अभिभावक से बात कर पठन पाठन की सामग्री भेजने का कार्य किया जाय साथ ही उनके अभिभावक से बात कर यह भी सुनिश्चित किया जाय कि जो सामग्री भेजी गयी थी वह समझने में बच्चे को कोई कठिनाई नहीं है अगर बच्चे को किसी प्रकार की कोई कठिनाई होती है तो उससे बात कर उनकी परेशानियों को दूर करने का कार्य किया जाए।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा विद्यालयों में विद्युत की व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने प्रखंडवार विद्यालयों में विधुत कनेक्शन तथा वायरिंग की समीक्षा की।निर्देश दिया कि वैसे विद्यालय जहां अभी तक इंटरनल वायरिंग नहीं किया गया है,को चिन्हित करते हुए 30 अगस्त तक हरहाल इंटरनल वायरिंग कराना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया कि वैसे विद्यालय जिन्होंने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है लेकिन अब तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो सका है,की सूची विद्यालयवार उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि जल्द से जल्द विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से प्रखंडवार जर्जर विद्यालयों की समीक्षा की।निदेश दिया कि जर्जर भवनों को चिन्हित करते हुए प्रक्रिया के तहत तोड़ते हुए नए भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए।जिस विद्यालय भवन को तोड़ने के लिए अब तक एनओसी नहीं मिला है उसकी सूची तैयार करें तथा दुबारा इस संबंध में रिमाइंडर भेजने का कार्य करें तथा उपायुक्त कार्यालय को इसकी सूचना दें। सभी विद्यालयों को तोड़ने से संबंधित एनओसी के लिए रिमाइंडर 15 अगस्त से पूर्व तक भेज दें ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई जल्द से जल्द की जा सके।
उन्होंने कहा कि वैसे विद्यालय जहां अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं पठन-पाठन का कार्य करती हैं लेकिन भवनों की संख्या कम है तथा उन्हें अतिरिक्त क्लास रूम की आवश्यकता है।वे इस संबंध में सभी जरूरी सर्वे पूरी करते हुए रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाई जानी है।इस संबंध में का खर्च होने वाली राशि से संबंधित प्राकलन तैयार कर लिया जाए
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
####
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment