Saturday, 7 August 2021

दिनांक- 7 अगस्त 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-941

 दिनांक- 7 अगस्त 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-941


कोविङ-19 महामारी से निपटने के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने जिला प्रशासन को सौंपा दस ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर


कोरोना से जंग के लिए जिला प्रशासन की मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने की पहल। आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सीएसआर फंड से जिला प्रशासन को कोरोना से लड़ाई के लिए 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किया है, आईसीआईसीआई बैंक के दुमका ब्रांच के शाखा प्रबंधक गौरब प्रतीक ने शनीवार को उपायुक्त दुमका को दस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किया। उपायुक्त ने बैंक के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि आईसीआईसीआई बैंक द्वारा ऐसा सामाजिक कार्य काफी सराहनीय है, कोरोना महामारी में सभी जिलावासियों के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बहुत ही कारगर साबित होगी। अस्पताल के सुदृढीकरण में भी सहायता मिलेगी साथ ही उन्होंने जिलावासियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का सही तरीके से पालन करें, आईसीआईसीआई बैंक के मैनेजर गौरब प्रतीक ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक अपने सीएसआर फंड के माध्यम से कोरोना की लड़ाई में अपनी सहभागिता दे रही है, बैंक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की मदद से कोरोना के मरीजों सहित अन्य मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। ज्ञात हो कि देश में कोरोना की तीसरे शहर को लेकर आशंका जतायी जा रही हैं। ऐसे में पिछली बार की तरह इस बार भी ऑक्सीजन की समस्या मरीजों को नहीं उठानी पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए लाखों रुपये की कीमत के इस ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर आईसीआईसीआई समूह ने अपने फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के तहत प्रदान किया है, इस मौके पर आईसीआईसीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर गौरव झा, विकास कुमार, रनधीर सिंह, प्रकास केडिया कई लोग मौजूद थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------



No comments:

Post a Comment