दिनांक- 7 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-0942
■ स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 के आयोजन को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
■ जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी थे उपस्थित
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गयी।बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के आयोजन से संबंधित सभी जरूरी तैयारियां ससमय पूरी कर ली जाए ताकि अंतिम समय में जरूरी कार्य छूट नहीं जाए। कार्यक्रम स्थल पर साउंड सिस्टम बेहतर रहे इसे सुनिश्चित करें।साज सज्जा की बेहतर व्यवस्था की जाए। आवश्यकतानुसार जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की जाय। कार्यक्रम स्थल पर लोगों की बैठने की बेहतर व्यवस्था रहे ताकि समारोह को देखने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो। कार्यक्रम स्थल पर मीडिया के प्रतिनिधि की बैठने की अलग व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कुर्सियां लगाई जाए।पंडालों में उतनी ही कुर्सी लगाई जाए जितना पंडाल के क्षमता का 50 प्रतिशत हो।कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त के दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित सूचना अखबार में प्रकाशित की जाए ताकि स्थानीय लोगों को रुट के संबंध में जानकारी रहे। कहा कि पूरे शहर की साफ सफाई कर ली जाय।निदेश दिया कि परेड ग्राउंड में भी किसी प्रकार की गंदगी नहीं रहे इसे सुनिश्चित कर लिया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में वैसे विद्युत के खंभे जो अनावश्यक रूप से लगे हुए हैं उन्हें चिन्हित करते हुए हटाने का कार्य किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के बाहर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की चेकिंग तथा कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने वाले लोगों की जांच की जाएगी। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को और भी कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
####
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment