दुमका 7 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 947
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित शिक्षा विभाग के इंडिकेटर के संबंध में शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिले में शिक्षा की व्यवस्था बेहतर रहे इसके लिए सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने की जरूरत है।किसी भी परिस्थिति में बच्चे ड्रॉपआउट नहीं करें इसके लिए कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 में कक्षा 5 से कक्षा 6 में ड्रॉप आउट तथा कक्षा 8 से कक्षा 9 में ड्रॉप आउट बच्चों की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।आपके रिपोर्ट के आधार पर कंट्रोल रूम के माध्यम से उक्त बच्चे को फोन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रखंड वार रिपोर्ट तैयार करें किस कारण से बच्चे छीजित हुए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि बीआरपी तथा सीआरपी का शिक्षा प्रणाली को सशक्त तथा बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका है।आप सभी बेहतर ढंग से सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग करें। विद्यालय भ्रमण के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई देती हो तो इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को दें।शिक्षा दर में वृद्धि हो इसके लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। जिले के लोगों को शिक्षित करने के कार्य मे अपना योगदान दें। ऑनलाइन क्लास या मोहल्ला क्लास में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो सभी को मिलकर दूर करने की जरूरत है ताकि बच्चों को पठन-पाठन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि बीआरपी तथा सीआरपी मिलाकर कुल 149 लोग हैं, सभी 149 एक एक विद्यालय को चिन्हित करें जहाँ एक बड़ा कमरा उपलब्ध हो, ताकि वहां लाइब्रेरी खोली जा सके। वह लाइब्रेरी पूरे गांव तथा पंचायत के लिए होगा।यह कार्य जिले की शिक्षा को बेहतर बनाने का कार्य करेगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में 2696 गांव तथा 3434 पारा टीचर हैं।आगर सामूहिक प्रयास किया जाय तो बच्चों के ऑनलाइन क्लास तथा मोहल्ला क्लास से संबंधित समस्या निश्चित रूप से दूर होगी।
####
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment