दुमका 7 अगस्त 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 948
झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,ग्रामीण विकास विभाग के जोहार परियोजना, शिकारीपाड़ा,दुमका के अंतर्गत संथाल परगना महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के बिशनपुर,धोपहाड़ और सरायदाहा गांव में मुर्गी चूज़ा बैकयार्ड पोल्ट्री योजना अंतर्गत सोनाली वेरायटी का मुर्गी चूज़ा कुल 78 लाभुको को 50 मुर्गी चूज़ा, 3 ड्रिंकर,3 फीडर, 12 किलो मुर्गी दाना प्रति लाभुक करके निःशुल्क वितरण जिला परियोजना पदाधिकारी, सामाजिक विकास पदाधिकारी,नारी शक्ति की अध्यक्ष,जिला परिषद,वार्ड मेंबर एवं जेएसएलपीएस और एफपीसी की कर्मी के द्वारा वितरण किया गया। जोहार परियोजना के तहत प्रत्येक उत्पादक समूह के सदस्यों को मुर्गी का चूजा हेतु 2400, कार्यशील पूंजी 1600 एवम 3500 रुपया मुर्गी का शेड बनाने के लिए भी राशि दिया गया है। जोहार परियोजना का मुख्य उद्देश्य समूह के दीदियों के आय को दुगुना करना है, जिसके तहत सरकार एवं जेएसएलपीएस इस दिशा में प्रयासरत हैं और उनको समय-समय पर योजना का लाभ देकर उनकी आय को बढ़ाने में सहायता कर रहा है।
मौके पर डीपीओ सिद्धार्थ कुमार,डीएम सशि कुमार,अध्यक्ष प्रमिला टुडू,बीपीओ सुभाष, एफपीसी सीईओ कुमार राणा,एफटीसी दारासिंह,पशु सखी, सक्रिय महिला समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
####
==========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment