Friday, 30 October 2015

दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 427

दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 426

दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 425 

उपभोक्ता द्वारा नियमित रूप से बिल का भुगतान किये जाने के बावजूद कई जगहों पर टूटे हुए बिजली के तार का झूलना चिन्ता का विषय है। इसे तत्काल दुरूस्त किया जाए। षिकारीपाड़ा के विधायक श्री नलिन सोरेन ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति बैठक में  अपने अध्यक्षीय सम्बोधन के क्रम में कही। बैठक में मनरेगा, एस जी एस वाई, एन आर एल एम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति, इन्दिरा आवास, राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण, बीआरजीएफ, आधार पंजीकरण, लघु सिंचाई, सिंचाई, स्वास्थ्य, सर्वषिक्षा अभियान, कल्याण, पहाडि़या कल्याण, समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा की गई साथ ही पूर्व की बैठक में लिए गए निर्देषों के अद्यतन अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु कई निर्देष दिये गये। बैठक में मनरेगा योजना के तहत बनने वाले शौचालयांे के निर्माण कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूरा करने का निदेष दिया गया। बैठक में मद्य पान करने वाले लोगों को विकास से जोड़कर मुख्यधारा में कैसे लाया जाय इसपर भी विचार विमर्ष किया गया। बैठक मंे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न किये जाने की भी बात कही गई। निर्णय लिया गया कि जिले के अन्तर्गत बनाई गई समस्त सड़कों का एक समिति गठित कर उसकी गुणवत्ता की जाँच की जाएगी। बैठक में खराब पड़े चापाकलों को को ससमय दुरूस्त करने पर भी चर्चा हुई साथ ही ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने, कृषि से संबंधित ऋण का शीघ्रातिषीघ्र भुगतान सुनिष्चित करने निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्ता के साथ तेजी लाने आदि विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधायक सीता सोरेन ने सड़कों की गुणवत्ता की जाँच हेतु समिति बनाये जाने की एवं बैंकों से ऋण देने की प्रक्रिया सरल बनाने की बात कही। उन्होंने दुमका-रामपुरहाट भाया हरिपुर रोड के खराब होने पर चिन्ता प्रकट की। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मद्यपान करने वाले लोगांे को सहज ढंग से ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को निदेष दिया। उन्होंने मद्यपान पर रोक हेतु जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने जिले को सुखाड़ घोषित कर उपायुक्त के माध्यम से विभाग को एक प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया। उन्होंने बड़ा तालाब में मूर्ति विसर्जन एवं पूजा सामग्री फेके जाने पर चिंता प्रकट की। बैठक में चैम्बर आॅप काॅमर्स के प्रतिनिधि मनोज कुमार घोष ने बिजली बील में एक टाॅल फ्री नम्बर अंकित किये जाने का सुझाव दिया। जिस नम्बर पर कोई भी बिजली उपभोक्ता तत्काल अपनी षिकायत दर्ज कर सकें तथा तत्काल उसपर कार्रवाई सुनिष्चित हो सके। अंत में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन पर संतोष प्रकट किया गया तथा उप विकास आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 
बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक नलिन सोरेन के अलावा विधायक सीता सोरेन, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त चितरंजन प्रसाद के अलावा विभिन्न विभागों के कई आलाधिकारियों के साथ साथ नगर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।





दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 424 

स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवम्बर से 08 नवम्बर तक राँची में होने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन लिए जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन कला मंदिर दुमका में आज दिनांक 30 अक्टूवर 2015 को किया गया। चयन प्रतियोगिता में शालिनी केषरी शास्त्रीय नृत्य एवं प्रदीप कुमार लायक, दुर्वा सेन, गगन कुमारी, संदीप कुमार ने एकल गायन प्रस्तुत किया। शैली सृजन के कलाकारों ने नाटक का मंचन किया तथा संथाली सांस्कृतिक केन्द्र धावाडीह, बीर बाजाल सांस्कृतिक अखाड़ा कुकुरतोपा, सुलेमान सोरेन दल, सिद्वो कान्हु संथाली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला, के कलाकारों ने संथाली गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
      डाक्टर रामवरण चैधरी, प्रो0 अंजुला मुर्मु, वाणी सेन गुप्ता, सुमिता सिंह, गौरकान्त झा, सुरेन्द्र नारायण यादव, पंकज पाठक, चुण्डा सोरेन, ने निर्णायक की भुमिका निभाई तथा जीवानन्द यादव ने चयन प्रतियोगिता का संचालन किया।


दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 423 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के निमित्त दुमका के इन्डोर स्टेडियम में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दो सत्रों में प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के क्रम में प्रषिक्षणार्थियों को मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारी, मतदान के पूर्व मतपेटिका की तैयारी एवं उसके सील करने की विधि, मतदान के पूर्व की जाने वाली घोषणा, मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व मतदान समाप्ति के पष्चात् की जाने वाली घोषणा एवं मतपेटिका को सील करने की विधि आदि के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। प्रषिक्षणार्थियों को मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात् आनेवाली कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों से निपटने के भी गुर सिखाये गये। प्रषिक्षणार्थियों को यह भी बतलाया गया कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। बताया गया है कि मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका केन्द्रीय होती है। पीठासीन पदाधिकारियों को बतलाया गया कि मतपेटिका को बेहद सावधानी से सील किया जाए कारण सील करने के दौरान उसके क्षति होने की संभावना प्रबल रहती है। प्रषिक्षण के दौरान यह भी बतलाया गया है कि मतदान समाप्ति के पष्चात् पीठासीन पदाधिकारी मतपत्र लेखा, विभिन्न प्रकार के सील, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तथा घोषणादि से सम्बन्धित सूचनाएँ निर्धारित प्रपत्र में सही-सही बेहद सावधानी से भरें। प्रषिक्षकों को प्रोजेक्टर के साथ-साथ प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी क्रमषः षिवमंगल तिवारी, मसूदी टुडू एवं सुधीर कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के गुर बताए गए। मौके पर मौजूद मास्टर टेªनरों ने पीठासीन पदाधिकारियों को सहूलियत से मतपेटिका से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी।


दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 422 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015

मतदान हेतु मतपेटिका की रंगाई-पुताई एवं मरम्मति का कार्य जोरों से जारी है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 में मतदान मतपत्रों के जरिये होगा। अपना मत पंजीकृत करने के पश्चात् मतदाता पंजीकृत मतपत्रों को एक ही मतपेटिका में डालेंगे। दुमका जिले के अन्तर्गत 10 प्रखंडों में कुल 2518 मतदान केन्द्रों पर डाले जाने वाले मत के संग्रह हेतु मतपेटिका कोषांग पूरी तत्परता से जुटी हुई है। मतपेटिका कोषांग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 8320 मतपेटिका की रंगाई-पुताई, मरम्मति एवं उसपर संख्या अंकित करने का कार्य तीव्रगति से जारी है। मतपेटिका कोषांग का काम न सिर्फ मतपेटिका की जाँच एवं मरम्मति करना है वरन् मतदान हेतु मतदानकर्मियांे को मतपेटिका उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रषिक्षण हेतु मतदानकर्मियों को मतपेटिका उपलब्ध कराना इनकी प्रमुख जिम्मेदारी है। मतदानकर्मियों को मतदान के समय मतपेटिका को खोलने तथा उन्हें सील करने में किसी प्रकार की कोई परेषानी न हो इसके लिए मतपेटिका कोषांग में कार्यरत कर्मी पूरी तत्परता के साथ देर रात तक अपने कर्तव्य का भली भाँति निर्वहण कर रहे हैं। मतपेटिका कोषांग के वरीय पदाधिकारी दषरथचन्द्र दास अपने प्रभारी पदाधिकारी क्रमषः पी बी लकड़ा, रविभूषण प्रसाद, एस पी सिंह एवं कौषिक कुमार के साथ विभिन्न लिपिक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी क्रमषः उज्ज्वल कुमार घोष, संजय कुमार महतो, उमेष कुमार सिंह, ब्रजेष कुमार, देवाषीष साहा, दिव्येन्दु दास, मनोज कुमार रजक आदि के साथ ससमय मतदान कर्मियों को दुरूस्त मतपेटिका उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है।






Thursday, 29 October 2015

दुमका, दिनांक 29 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 421 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015


दुमका, दिनांक 29 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 420 
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
स्वच्छ एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव निष्पादित कराने के लिए सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई। संयुक्त सचिव जनमेजय ठाकुर सामान्य सामान्य प्रेक्षक जबकि आई.बी. धनबाद नरेष चन्द्र पुरती व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। मार्षल ऋषिराज टुडू, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मसलिया, झारखण्ड षिक्षा परियोजना सामान्य पे्रक्षक तथा आलोकित कुमार प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी जरमुण्डी झारखण्ड षिक्षा परियोजना को व्यय प्रेक्षक का सम्पर्क पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

दुमका, दिनांक 29 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 419 

प्रथम चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2015

त्रिस्तरीय  पंचायत  निर्वाचन  2015 के  अन्तर्गत  प्रथम  चरण के लिए  23  अक्तूबर  को  सूचना  प्रकाशित  की  गई  थी  ।नामांकन  की  तारीख  23 से  30  अक्टूबर  तक  निर्धारित  की  गई  है।
  वहीं  दूसरे  चरण  के  मतदान  के  लिए 29 अक्टूबर  को  सूचना  प्रकाशित  कर  दी  गई  है । दूसरे  चरण  के  लिए  नामांकन  की  आखिरी  तारीख  05 नवम्बर  है ।विदित  हो  कि  द्वितीय  चरण  के  मतदान  में  दुमका  जिला  के  दुमका  ,मसलिया एवं रानेश्वर प्रखंड  में  मतदान  है ।


दुमका, दिनांक 29 अक्टूबर 2015    प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 418 

इन्डोर स्टेडियम, दुमका में दो सत्रों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय चरण में मतदान सम्पन्न कराने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षकों द्वारा दृष्य-श्रव्य माध्यमों का प्रयोग कर पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पीठासीन पदाधिकरियों को मतदान से पूर्व मतदान के दौरान तथा मतदान समाप्ति के पष्चात किये जानेवाली आवष्यक तैयारियों एवं भरे जाने वाले प्रपत्रों की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। बताया गया कि पंचायत निर्वाचन मतपत्र के जरिये होगा। जिसमें ग्राम पंचायत के प्रादेषिक निवार्चन क्षेत्र के सदस्य पद के लिए सफेद, पंचायत मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हल्का हरा एवं जिला परिषद सदस्य के लिए हल्का पीला रंगों का मतपत्र दिया जाएगा। यह भी बतलाया गया कि पंचायत निर्वाचन में सभी मतदाताओं को एक साथ चारो रंग के मतपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। मतदाता चारो मतपत्र पर मुहर लगाने के पष्चात एक ही मतपेटिका में डालेंगे। पीठासीन पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में कुल 814 मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। जिसमें रामगढ़ प्रखंड में 322, काठीकुण्ड में 142, गोपीकान्दर में 84 तथा षिकारीपाड़ा प्रखंड में 266 मतदान केन्द्रांे पर मतदान कराये जायेंगे। विदित हो कि प्रथम चरण में इन प्रखंडों में 22 नवम्बर को मतदान सम्पन्न किया जाना है। मतदान का समय पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। 
प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी षिवमंगल तिवारी सहायक निदेषक पंचायत, मसूदी टुडू जिला षिक्षा अधीक्षक तथा सुधीर कुमार सिंह, अग्र परियोजना पदाधिकारी, काठीजोरिया ने संबोधित किया। 
इस अवसर पर मास्टर टेªनर विरेन्द्र कुमार साह, महादेव ठाकुर, एवं संजीव कुमार ने प्रषिक्षणर्थियों को मतपेटी को सहुलियत से खोलने, लगाने एवं सील करने की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराई।


Wednesday, 28 October 2015

दुमका, दिनांक 28 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 417

दुमका, दिनांक 28 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 416 

22 नवम्बर को होने वाले प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियाँ धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की उपायुक्त ने उन तमाम पदाधिकारियों को निर्देष दिया, जिनके मातहत कर्मियों का प्रषिक्षण 28 तारीख से आरम्भ है परन्तु अब तक कर्मियों के नियुक्ति से संबंधित तामिला रसीद कार्मिक विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है। उपायुक्त ने सभी कर्मियों से प्रषिक्षण को गम्भीरता से लेने का निदेष दिया है। उन्होंने प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को प्रषिक्षण कार्यक्रम का सख्ती से अनुपालन सुनिष्चित कराने का निदेष दिया। निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रषिक्षण कार्यक्रम में कोताही बरतने वाले अथवा अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की अनुषंसा करने का निदेष भी प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को दिया। उन्होंने तमाम नियंत्री पदाधिकारियों को निदेष दिया है कि उनके मातहत कर्मी यदि प्रषिक्षण कार्यक्रम की अवहेलना करते हैं तो उनके विरूद्ध वे अपने स्तर से भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी कोषांगों की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसी क्रम मंे मतपेटी कोषांग, प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग, आदर्ष आचार संहिता कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कार्यक्रम, हेल्पलाईन कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग, निर्वाची पदाधिकारी कोषांग आदि की समीक्षा की। 
बैठक में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के अलावा आईएएस प्रषिक्षु भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, परियोजना निदेषक आईटीडीए दषरथचंद्र दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, स्थापना उप समाहत्र्ता वीर प्रकाष प्रसाद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रविरंजन प्रकाष, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी रविभूषण प्रसाद, सहायक निबंधन सहयोग समितियाँ सूर्य प्रताप सिंह, निबंधन पदाधिकारी मनोज टुडू, उत्पाद अधीक्षक अवधेष कुमार सिंह, वाणिज्य कर उपायुक्त विजय सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेष कुमार सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा आदि उपस्थित थे।


दुमका, दिनांक 28 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 415 

जैसे-जैसे प्रथम चरण मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है। विभिन्न कोषांगों के कार्य व्यवहार में तेजी आती जा रही है। किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया मे सामग्री कोषांग की भूमिका बेहद अहम होती है। मतदान प्रक्रिया आरम्भ से पूर्व मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात् मतदान पदाधिकारियों को कई प्रकार की सूचनाएॅ विभिन्न प्रपत्रों में सही-सही भरकर निर्वाची पदाधिकारी को देनी होती है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 में प्रत्येक मतदाता को चार रंग के मतपत्र उपलब्ध कराये जाऐंगे। ग्राम पंचायत के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उजला, मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हल्का हरा तथा जिला परिषद पद के हल्का पीला मतपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मतदान पदाधिकारियों को मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के लेखाओं से सम्बन्धित प्रपत्र, विभिन्न प्रकार के सील, इंक आदि समेत लगभग 50 प्रकार के सामग्री उपलब्ध कराना अपने आप में एक अलग चुनौतीपूर्ण काम है। एक भी सामग्री की कभी वास्तविक मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात् मतदान पदाधिकारियों के समक्ष बड़ी परेषानी का कारण बन सकता है। इन सामग्रियों में मतदान पदाधिकारियों को वैसी तमाम सामग्री उपलब्ध करायी जाती है जो निर्वाध मतदान तथा उसका रिकार्ड संधारण करने के लिए आवष्यक है। इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री जय ज्योति समिता जिला आपूर्ति पदा0 दुमका तथा श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू कार्यपालक दण्डाधिकारी, राजेष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा श्री रमेष प्रषाद महाप्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र प्रभारी पदाधिकारी है। सम्पूर्ण कार्यों को सम्पादित करने में श्री राजीव कुमार मिश्र, राजेन्द्र कुमार सिंह, अषोक कुमार, अनिल कुमार मुखर्जी दिवाकर मण्डल, आदि अनेक कर्मी दिन-रात एक कर ससमय समस्त सामग्री प्रत्येक मतदान कर्मी को उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।



Tuesday, 27 October 2015

दुमका, दिनांक 27 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 414 

बेहतर से बेहतर टीम का हो चयन...
- उप निदेषक जनसम्पर्क, अजय नाथ झा

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु जिला स्तरीय टीम के चयन हेतु उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सांस्कृतिक दल के चयन हेतु निर्णायकों की एक विस्तृत पैनल गठित किया गया निर्णायक पैनल में डा0 रामवरण चैधरी, डा0 प्रमोदिनी हाँसदा, छाया गुहा, वाणी सेन गुप्ता, पं. ललन जी महाराज, गौर कान्त झा, सुरेन्द्र नारायण यादव, सोना सोरेन, चुण्डा सोरेन, सुमिता सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, अंजुला मुर्मू तथा पंकज पाठक को शामिल किया गया। निर्णायक दल संगीत, नृत्य तथा नाट्य विधाओं में बेहतर प्रदर्षन करने वाले कला दल का चयन करेंगे। इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने बताया कि चयन प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से कला मंदिर दुमका में आरम्भ होगी। विदित हो कि जिला से चयनित टीम 5 से 8 नवम्बर 2015 तक रांची के डा0 रामदयाल मुण्डा कला भवन होटवार रांची में आयोजित चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यहाँ से चयनित टीम का अंतिम प्रदर्षन 13 से 14 नवम्बर 2015 को मोराबादी मैदान राँची में झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। जिन्हें 15 नवम्बर को झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। सभी कला दल 29 अक्टूबर अपराह्न 3 बजे तक अपने अपने कला दल का पंजियन करा लेने की अपील की। कला संस्कृति विभाग से दूरभाष पर प्राप्त निदेषांे के आलोक में यह निर्णय लिया गया कि चयन प्रतियोगिता में 14 वर्ष से उपर के कलाकार ही कला दल में भाग ले सकते हैं। पंजियन कराने के लिए तीन सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं जो - 9430167853, 9431150184, 7739219906 है। 
बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र सिंकू, गौरकांत झा, मानवेल सोरेन, प्रेमलता हेम्ब्रम, मो0 एहतेषामुल हक, नवल किषोर झा, जीवानन्द यादव, अभिजीत शेखर, झूमरी सोरेन, पंकज पाठक, सेलवेस्टर बेसरा, अनील कुमार मरांडी, उमा शंकर चैबे, सुमिता सिंह, एवं मदन कुमार उपस्थित थे।


दुमका, दिनांक 27 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 413 

दुमका, दिनांक 27 अक्टूबर 2015      प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 412 

महांगाई पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त ने उठाये सख्त कदम...
दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने चेम्बर आॅफ काॅमर्स की बैठक में दालों के बढ़ती कीमत पर अंकुष लगाते हुए दर का निर्धारण करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने सभी थोक एवं खुदरा बिक्रेताओं से कहा है कि अरहर दाल 145 रू0, चना दाल 64 रू0, मसूर दाल 83 रू0 प्रति किलो की दर से ग्राहकांे के बीच बिक्री किया जाय। 
बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावे अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मो0 सरीफ, मनोज घोष आदि उपस्थित थे।



दुमका, दिनांक 27 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 411 

केसीसी ऋण के लक्ष्य को हर हाल मंे पूरा करें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

केसीसी ऋण के लक्ष्य को पूरा न करने का सीधा मतलब है कृषकों के हितों की अनदेखी। यह बात दुमका के उपायुक्त ने आज सूचना भवन के आदिवासी जी सभागार में हुई त्रैमासिक जिला स्तरीय परामर्षदात्री एवं समीक्षा समिति की बैठक में कही। उपायुक्त ने कहा कि केसीसी ऋण का लक्ष्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। 17 बैंकों के बीच 41728 आवेदनों में 15609 ऋण ही स्वीकृत हुए हैं। 
उपायुक्त ने बैंक आॅफ इंडिया को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आइन्दा से बैठक में पूरी तैयारी से आएं तथा बैठक में बैंक आॅफ इन्डिया के खराब प्रदर्षन की जानकारी कार्यवाही का हिस्सा बने। उपायुक्त ने कहा कि लगभग सभी क्षेत्रों में बैंक आॅफ इंडिया न केवल बहुत पीछे है बल्कि उसकी रूचि भी विकास कार्यों में नही प्रतीत हो रही है। उपायुक्त ने एसे सभी बैंकों को सक्रिय भूमिका का निर्वाह करने का निदेष दिया।  
उपायुक्त ने आज पीएमजीपी के लिए निर्धारित 96 आवेदनों में केवल 5 की स्वीकृति पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 नवम्बर के पूर्व सभी 96 आवेदकों को ऋण दिया जाना सभी बैंक सुनिष्चित करें। 
राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि आज बैंकिंग का स्वरूप बदल रहा है इस बात को सभी बैंकर्स महसूस करें। लोगों में बैंकिग की प्रवृति का विकास हो इसके लिए फिनांसियल लिटरेसी का विकास जरूरी है। उपायुक्त ने कहा कि फिनांसियल इन्क्लुजन के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाता खोलें। लोगों की जमापूंजी बैंकों तक पहुँचे और बैंक कृषि, उद्योग, कारोबार के लिए ऋण स्वीकृत करने में परहेज न करें। उपायुक्त ने यह भी कहा कि छात्रवृत्ति और वृद्धावस्था पेंषन सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की राषि सीधे लाभुक के खाते में जाए यह सुनिष्चित किया जाय। 
उपायुक्त ने साख जमा अनुपात के बंटते अनुपात पर भी चिन्ता प्रकट की। राज्यस्तरीय औसत 61.24 प्रतिषत के विरूद्ध दुमका जिला का अनुपात 25.04 प्रतिषत है। बैंकर्स ने बताया कि दिसम्बर 2015 तक इसमें अपेक्षित सुधार की संभावना है। 
बैठक में उपायुक्त के अलावा आरबीआई के एजीएम राजीव रंजन, नाबार्ड के डीजीएम नवीन चंद्र झा, इलाहाबाद बैंक के एलडीएम आई कुजूर, डा0 दिनेष कुमार सिंह, प्रोजेक्ट निदेषक आत्मा गोपाल ठाकुर, जिला भू संरक्षण पदाधिकारी राकेष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी एमपी0सिंह जिला कृषि पदाधिकारी, अजय नाथ झा उप निदेषक जनसम्पर्क, एन के नीरज, निदेषक रीसेती अनुज कुमार सिन्हा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी तथा बैंकों से रत्नेष्वर नाथू, सुमन कुमारी, जाॅन सुरीन, रीमा, देवेष कुमार झा, डा0 रामेष्वर प्रसाद मेहता, डाॅ0 राम किषोर प्रसाद मेहता, बीएन झा, एस के ठाकुर, डीसी मिश्रा, जे एन मल्लिक, आर पी गुप्ता, अल्का पन्ना, मो0 जीषान राषिद, राम षिखा सिंह, ज्योति राम प्रसाद, जया नन्दी, रीतेष चैरसिया, आमंता पासवान, एन के करूणकर, अरूण कुमार मिश्रा, एस कृष्णन, अजीत कुमार पाण्डेय, तथा नन्दलाल राणा उपस्थित थे।




Monday, 26 October 2015

दुमका, दिनांक 26 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 410 




दुमका, दिनांक 26 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 409 

आज दिनांक 26.10.2015 को समाहरणालय सभागार में दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिला में क्रियान्वित योजनाओं के तकनीकी प्रगति की समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि पंचायत निर्वाचन 2015 द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन बाधित नहीं होगा। सभी क्रियान्वित योजनाओं को ससमय एवं तीब्रगति के साथ पूर्ण कराया जाय।
उन्होंने श्री स्वपन दे, जिला अभियंता, जिला परिषद, दुमका को निदेष दिया गया कि सेवा निवृति से पूर्व पुराने डी0सी0 विपत्र एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में जमा करा दे तथा योजनाओं को भौतिक एवं वित्तीय रूप से पूर्ण कराये, साथ ही उपायुक्त ने 31 अक्टूबर को सेवा निवृत्त हो रहे श्री दे को उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामना दी।
उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, दुमका को सदर अस्पताल के पीछे अवस्थित तालाब की झाड़ी साफ कराने एवं सदर अस्पताल के मेन गेट के पास पार्किंग का वोर्ड लगाने का निदेष दिया गया।
जिला योजना पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहत्र्ता एवं प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा की समिति को डी टाईप एवं ई0 टाईप नव निर्मित आवासीय भवनों का हस्तांतरण कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, दुमका को करने का निदेष दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी 1 एवं 2 को निदेष दिया गया कि जिले में बंद पड़े चापानलों की मरम्मति  एसआर के तहत कराई जाय एवं नये चापानल हेतु प्रस्ताव तैयार कर आपदा प्रबंधन मद के तहत राषि प्राप्त करने की कार्रवाई की जाय।
उपायुक्त ने सांसद आदर्ष ग्राम योजनास अन्तर्गत चयनित पंचायत रांगा के विकास हेतु तैयार भीडीपी में शामिल योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने पीएचईडी 2 को हरोरायडीह ग्राम जलापूत्र्ति योजना की तकनीकी स्वीकृति शीघ्र प्राप्त कर आवंटन हेतु विभाग से पत्राचार करने का निदेष दिया।  साथ ही श्रमाधीक्षक, दुमका को कौषल विकास योजना के तहत रांगा पंचायत में रोजगार परक प्रषिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराने का निदेष दिया।
सभी संबंधित विभागों निदेष दिया गया कि सांसद आदर्ष ग्राम योजना अन्तर्गत भीडीपी में शामिल योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ किया जाय तथा जिन योजनाओं हेतु राज्य सरकार से आवंटन की आवष्यकता है वैसी परिस्थ्तिि में अपने अपने विभाग से पत्राचार कर आवंटन प्राप्त किया जाय।
बैठक में उपायुक्त, दुमका के अलावे उप विकास आयुक्त, दुमका चितरंजन कुमार, परियोजना निदेषक, आईटीडीए, दषरथ चन्द्र दास, जिना आपूत्र्ति पदाधिकारी सहित जिले के सभी वरीय एवं तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।






Sunday, 25 October 2015

दुमका, दिनांक 25 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 408 

माननीय राज्यपाल, झारखण्ड, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का आज अपराह्न 12ः30 बजे बासुकीनाथ धाम में आगमन हुआ तत्पष्चात बाबा वासुकिनाथधाम में पूजा अर्चना कर पुनः देवघर के लिए प्रस्थान कर गई।




Friday, 23 October 2015

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 407 

राज्य निर्वाचन आयोग झारखण्ड रांची द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की घोषणा की गई है। तथा विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 23/10/2015 से की जानी है। नामांकन अनुमंडल कार्यालय, दुमका, अपर समाहत्र्ता कार्यालय, दुमका एवं सभी प्रखंड कार्यालय में होना है। इस बात की प्रबल आषंका है कि आसन्न पंचायत चुनाव में नामांकन के समय एक उम्मीदवार के समर्थक के साथ अन्य उम्मीदवार के समर्थक आपस मंे झगड़ सकते हैं तथा विधि व्यवस्था भंग कर आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन कर सकते हैं। 
यह भी प्रतीत होता है कि यदि इस अवसर पर निरोधात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो भयमुक्त वातावरण एवं शांतिपूर्ण रुप से नामांकन होने की समस्या उत्पन्न हो सकती है तथा शांतिभंग की प्रबल संभावना बनी रहेगी। 
इस बात को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका श्री सुधीर कुमार ने दिनांक 23/10/2015 से नामांकन प्रक्रिया समाप्ति होने तक द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए निम्नांकित शर्तों के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। 
इस धारा के अन्तर्गत!
1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति नामांकन के समय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर के अन्दर एकत्रित नहीं होंगे न ही नाजायज मजमा नहीं लगायेंगे।
2. नामांकन के समय अभ्यर्थी अपने साथ अधिकतम दो व्यक्तियों को निर्वाची कार्यालय में लायेंगे। 
3. कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक हथियार, लाठी, भाला, गड़ासा, तीरकमान तथा किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र एवं विस्फोटक पदार्थों को लेकर नहीं चलेंगे। 
4. कोई भी व्यक्ति द्वाारा किसी अभ्यर्थी को नामांकन दाखिल करने हेतु व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। 
5. कोई भी अभ्यथी अथवा उनके समर्थक कोई उत्तेजक अथवा साम्प्रदायिक नारों का प्रयोग नहीं करेंगे। 
6. किसी प्रकार की सभा आयोजन हेतु निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना आवष्यक होगा। 
7. लाॅउडीस्पीकर का प्रयोग हेतु निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त करना होगा। 
यह निषेधाज्ञा निर्वाचन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/पुलिस कर्मी पर लागू नहीं होगा।

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015     प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 406 

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त दुमका ने आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के लिए गठित विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया। निर्वाचन संबंधी विभिन्न कोषांगों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं आवष्यक निर्देष दिये। निरीक्षण के क्रम में ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त दुमका ने काठीकुण्ड एवं गोपीकान्दर प्रखंड का भी निरीक्षण किया।

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 405 

आज दिनांक 23/10/2015 को 11 बजे पूर्वा0 में दुमका जिला के लिए प्रपत्र 5 में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के कार्यक्रम की सूचना प्रकाषित की गई। दुमका जिले में प्रथम चरण में रामगढ़ गोपीकान्दर काठीकुण्ड और षिकारीपाड़ा प्रखंड मंे चुनाव होंगे। प्रथम चरण के मतदान के लिए नाम निर्देषन 26 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। मतदान 22 नवम्बर को सम्पन्न होगा। रामगढ़ प्रखंड में 322 प्रा0नि0क्षेत्र 27 मुखिया, 32 पंचायत समिति सदस्य, 03 जिला परिषद सदस्य, गोपीकान्दर प्रखंड में 84 प्रा0नि0क्षेत्र 07 मुखिया, 08 पंचायत समिति सदस्य, 01 जिला परिषद सदस्य, काठीकुण्ड प्रखंड में 142 प्रा0नि0क्षेत्र 12 मुखिया, 14 पंचायत समिति सदस्य, 01 जिला परिषद सदस्य, षिकारीपाड़ा प्रखंड में 266 प्रा0नि0क्षेत्र 22 मुखिया, 26 पंचायत समिति सदस्य, 03 जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण में चुनाव होंगे। इन चारों प्रखंडों के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुख्यिा पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी होंगे। साथ ही इन चारों प्रखंडों के लिए पंचायत समिति सदस्यों के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका एवं जिला परिषद सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता, दुमका होंगे।

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 404 

भारतीय रेड क्राॅस सोसााईटी के दुमका शाखा के द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 पर सोमवार को रेड क्राॅस भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चैधरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। अपने संबोधन में राज्य सूचना आयुक्त ने कहा कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) का सार्वजनिक हित में इस्तेमाल करें। रेड क्राॅस सोसाईटी के सचिव अमरेन्द्र यादव ने सूचना आयुक्त समेत अतिथियों का स्वागत किया जबकि मंच का संचालन सोसाईटी के वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय ने किया। 
सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चैधरी ने कहा कि 95 प्रतिशत मामले अपने हित से जुड़े रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन में हो रहे खर्च की जिम्मेदारी तय करने के उद्देश्य से यह एक्ट लाया गया था। सूचना वह है जो संधारित है। सूचना का सृजन नहीं हो सकता है। काल्पनिक चीजों का जवाब नहीं हो सकता है। आयोग के साथ आरटीआई कार्यकताओं को भी अपनी विश्वसनीयता बनाये रखने के बारे में चिंता करनी होगी। उन्होंने आरटीआई के दुरूपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए सूचना का अधिकार ही तंत्र को प्रजातंत्र बनाता है, इसका उपयोग नहीं होगा तो दुरूपयोग करनेवाले हावी हो जाएंगे। 
सूचना आयुक्त ने कहा कि आयोग सूचना प्राप्त करने में आ रही कठिनाईयों के बारे में अवगत है और उसके निदान के दिशा में लगातार काम कर रहा है। 3 माह में आयोग का वेबसाईट उपलब्ध होगा और यदि इसके लिए राशि नहीं मिलती तो वह अपने वेतन से इसे शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल रांची में ही सुनवाई होती है पर आयोग जिला स्तर पर अपील की सुनवाई करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सूचना नहीं देने के लिए प्रथम अपील पदाधिकारी भी दोषी माना जायेगा और उसपर कार्रवाई की जायेगी। सूचना आयुक्त चैधरी ने कहा कि जन सूचना पदाधिकारी एवं प्रथम अपीलीय पदाधिकारी का बोर्ड लगाने और पीआईओ के द्वारा सूचनाओं को सार्वजनिक करने के नियम का अनुपालन करवाया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम को जिला से लेकर प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है हलांकि यह कार्मिक विभाग की जिम्मेदारी है। 
सूचना आयुक्त ने कहा कि निजता से संबंधित सूचनाएं नहीं दी जा सकती है। सार्वजनिक हित में कैशबुक से लेकर प्रमाणपत्र की काॅपी तक कुछ भी मांगी जा सकती है। आरटीआई एक्ट ने इतनी ताकत दी है कि आप सड़क के नमूना लेकर उसकी जांच भी करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आरटीआई के लड़ाई में आपकों प्रताडि़त और हतोत्साहित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा पर आप उम्मीद न छोड़े तबतक पूछते रहें जबतक कि जवाब मिल नहीं जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि सूचना नहीं देने पर आयोग को 250 रूपये प्रतिदिन के दर से 25000 रूपये तक फाईन करने, आवेदक को परेशान करने के एवज में क्षतिपूर्ति दिलवाने जिसकी कोई सीमा नहीं है, और 20(2) के तहत विभागीय कार्रवाई का अधिकार है। उन्होंने बताया कि दुमका के डीएफओ को सशरीर हाजिर होने के लिए आयोग के ओर से नोटिश जारी किया गया है क्योंकि नियम से अलग यहां प्रधान लिपिक को जन सूचना पदाधिकारी बना दिया गया है। दुमका डीएफओ से पूछा गया है कि उन्होंने किस नियम या सर्कुलर के आधार पर प्रधान लिपिक को पीआईओ बनाया और इस बारे में अखबार में और सार्वजनिक रूप से सूचना प्रकाशित की या नहीं। 
पीयूसीएल के महासचिव अरविन्द वर्मा ने कहा कि जन सूचना पदाधिकारी या तो समय पर सूचना नहीं देते या गोल मटोल जवाब देते हैं। सिविल कोर्ट एवं हाईकोर्ट तो सूचना देता ही नहीं है। पुलिस विभाग तो सूचना मांगने पर आवेदक को धमकाती है। सूचना आयोग में भी दो-दो साल से मामले लंबित है। आयोग जबतक दण्डित नहीं करेगा, सूचनाएं नहीं मिल पायेगी। आरटीआई कार्यकर्ता एहतेशाम अहमद ने कहा कि इंजिनियरिंग विभागों में आरटीआई का दुरूपयोग हो रहा है। नगर परिषद व अंचल कार्यालय तो सूचना देते ही नहीं। प्रथम अपीलीय अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होने से वहां भी अपील में सूचना नहीं मिलती है और रांची जाने का खर्च सब लोग नहीं उठा सकते हैं। 
अधिवक्ता कुमार प्रभात ने कहा कि आरटीआई दूसरी आजादी है। यह मौलिक अधिकार है। इसका उद्देश्य सरकार को जवाबदेह और पारदर्शी बनाना है। आवेदक से कारण नहीं पूछा जा सकता है और अपील में जाने के बाद कोई फी नहीं देय होती है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के तहत हाईकोर्ट के द्वारा मंशा पूछने का प्रावधान आरटीआई के मूल भावना के खिलाफ है। सूचना देने के बजाय परेशान करने के लिए 15 रूपये का फी और असंजक मुद्रा से लेकर फारमेट तक का प्रावधान बना दिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा आरटीआई से भ्रष्टाचार को उजागर और दोषी को दंडित किया जा सकता है पर इसका इस्तेमाल जानकारी के लिए कम और ब्लैकमेलिंग के लिए अधिक हो रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष पंजियारा एवं मानस दास ने सूचना आयुक्त से कई सवाल किये जिसका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया।

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 403 

राज्य निर्वाचन आयोग झारखण्ड रांची द्वारा दुमका जिलान्तर्गत तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की घोषणा की गई है। मतदान की तिथि दिनांक 22/11/2015, 28/11/2015 एवं 05/12/2015 को निर्धारित की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका श्री सुधीर कुमार ने सम्पूर्ण दुमका अमंडल क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19/10/2015 से चूनाव प्रक्रिया समाप्ति होने तक द0प्र0स0 की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए निम्नांकित शर्तों के साथ निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। 
इस धारा के अन्तर्गत!
1. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति किसी भी प्रकार के घातक हथियार यथा, लाठी, भाला, गड़ासा, तीर कमान, किसी भी प्रकार के आग्नेयास्त्र अथवा विस्फोटक पदार्थ लेकर नाजायज मजमा नहीं लगायेंगे तथा इन हथियारों के साथ जनप्रदर्षन नहीं करेंगे।
2. चुनाव जुलूस या चुनाव सभा का आयोजन राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड रांची द्वारा निर्गत अनुदेष के आलोक में किया जा सकेगा तथा इसकी पूर्व सूचना सक्षम पदाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी को निष्चित रूप से देनी होगी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के वगैर नहीं किया जा सकेगा। 
3. पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर या मतदान केन्द्र के परिसर के 100 मीटर के अंदर नजायज मजमा लगाना तथा मतदान केन्द्र परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग करना, उत्तेजक नारे लगाना वर्जित होगा। 
4. कोई भी व्यक्ति मतदान पदाधिकारी एवं मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर जाने, मतदान करने के कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं करेंगे। 
5. तीन से अधिक वाहनों का काफिला का आवागमन वर्जित रहेगा। 
यह निषेधाज्ञा निर्वाचन तथा मतदान कार्य में नियुक्त/प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/पुलिस कर्मियों पर लागू नहीं होगा। उसी प्रकार शवयात्रा में शामिल व्यक्तियों, अस्पताल ले जा रहे मरीजों के साथ जाने वाले व्यक्तियों, बारात पार्टी के सदस्यों, विद्यालय/महाविद्यालय में जाने वाले छात्र/छात्राओं एवं वर्तमान में आयोजित दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 402 

 उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका विपुल शुक्ला ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के की तैयारियों की समीक्षा की। समाहरणालय सभागार में आयेजित समीक्षा बैठक में दुमका जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं सभी थानों के थाना प्रभारियों ने निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारियों से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के लिए नोमिनेषन की तिथि 26 से से 29 तक निर्धारित है। पंचायत चुनाव में लोकसभा एवं विधानसभा की तुलना में अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होती है और और नोमिनेषन के लिए हमारे पास केवल सोलह धंटे का समय है। उन्होने कहा कि सोलह धंटे में हीं काफी अधिक संख्या में अभ्यथियों के नामांकन पत्रों को प्राप्त करना है। अतः जरूरी है कि नोमिनेषन में अलग अलग कार्यों के लिए पूर्व से हीं पदाधिकारियों व कर्मियों के नाम चिन्हित कर लिए जाएं। उन्होने कहा कि समय पूर्व नामांकन स्थल को चिन्हित कर बेरिकेटिंग सुनिष्चित कर ली जाए साथ हीं यह भी सुनिष्चित किया जाए कि नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी सहित केवल तीन ही व्यक्ति प्रवेष करेंगे। उपायुक्त ने मतगणना स्थल पर विडियोग्राफी आरओ एवं एआरओ को उपलब्ध कराये गये नोमिनेषन से संबंधित चेक लिस्ट मिलान, अभ्यर्थियों की योग्यता एवं उम्र, तथा अभ्यर्थियों के लिए आवष्यक आहत्र्ता से संबंधित, कई आवष्यक निर्देष दिया। उपायुत एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कलस्टर प्वाईंटस एवं मतदान केद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को 24 अक्टूबर तक क्लस्टर एवं मतदान केन्द्रों से संबंधित अध्यतन प्रतिवेदन भौतिक निरीक्षण कर समर्पित करने को कहा है। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिए अधीक्षक के अलावे अपर समाहत्र्ता, जिला पंचायती राज पराधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक, प्रखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

दुमका, दिनांक 18 अक्टूबर 2015    प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 401 

शहीद दिवस सप्ताह पर 42 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

शहीद दिवस सप्ताह के तहत रविवार को दुमका के पुलिस लाईन स्थित कम्युनिटी हाॅल में भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के दुमका शाखा के संयोजन में ‘‘रक्तदान शिविर’’ लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन एसपी विपुल शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी ने संयुक्त रूप से किया। एसपी की धर्मपत्नी पूनम शुक्ला ने रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की जबकि रेड क्राॅस सोसाईटी के आजीवन सदस्य आनंद गुटगुटिया एवं उनकी पत्नी ऋतु गुटगुटिया ने रक्तदान कर पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया जिसके बाद इस शिविर के तहत कुल मिलाकर 42 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें पाकुड़ पुलिस के 14 जवान शामिल हैं। एसपी सह रेड क्राॅस सोसाईटी दुमका शाखा के उपाध्यक्ष विपुल शुक्ला ने बताया कि 21 अक्टुबर को शहीद दिवस है और अभी हम शहीद सप्ताह के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। हम शहीदों को याद कर रहे हैं और शहीद के परिवार का हालचाल ले रहे हैं। खून की कमी से भी किसी की जान सकती है, इसलिए आज हम रक्तदान भी कर रहे हैं। हमारा संदेश स्पष्ट है कि पुलिस केवल सुरक्षा या विधि व्यवस्था के लिए नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर आम आदमी के लिए खून देने को भी तत्पर हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए रेड क्राॅस सोसाईटी का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन हुआ है जिस कारण रक्तदान के फार्म कम पड़ गये। उनकी धर्मपत्नी ने भी रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि खून की जरूरत को पूरा करने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं जल्द ही 700 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों का ब्लड ग्रुप व मोबाईल नंबर के साथ रेड क्राॅस सोसाईटी को सूची उपलब्ध करवाया जायेगा जो जरूरत पड़ने पर तत्काल रक्तदान करेंगे। अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि रक्तदान के बारे में जागरूकता की कमी है। उन्होंने पुलिस जवानों को आनंद गुटगुटिया और ऋतु गुटगुटिया से प्रेरणा लेने को कहा और बताया कि ये दोनों अबतक क्रमशः 40 एवं 27 बार रक्तदान कर चुके हैं। आनंद गुटगुटिया ने कहा कि वह हर तीन माह में रक्तदान करते हैं। इससे कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि शरीर में रक्त बनता रहता है। ऋतु गुटगुटिया ने कहा कि रक्तदान, महादान है। ब्लड डानेट करने से कोई बीमारी नहीं होगी। आप अच्छा महसुस करेंगे। वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि कैंसर, थैलेसिमिया, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से जख्मी को बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है। सचिव अमरेन्द्र यादव ने बताया कि रेड क्राॅस सोसाईटी का लगातार यह प्रयास रहा है कि सभी वर्गों के लोग रक्तदान के लिए आगे आएं और दुमका ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों के रक्त की उपलब्धता बनी रहे ताकि खून के कमी के कारण किसी की जान नहीं जाए। ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ0 देवाशीष रक्षित ने बताया कि शिवरि में 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इससे पूर्व दुमका ब्लड बैंक में 12 यूनिट रक्त उपलब्ध था। दुमका ब्लड बैंक में 400 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है। रक्तदान शिविर के आयोजन में दुमका के टाउन इंस्पेक्टर सह नगर थानेदार विष्णु प्रसाद चैधरी, सार्जेन्ट मेजर अवध बिहारी सिंह, सार्जेन्ट जागेष्वर टोप्नो, पुलिस मेंस एसोसिएसन के उपाध्यक्षक वाल्मिकी पाठक, नरसिंह रजक, जिला मंत्री स्टीफन सोरेन, अंकेक्षक राॅबिन किस्कु और संयुक्त सचिव-1 मनोज कुमार घोष का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। डा. रक्षित के अलावा डा. दिलीप भगत ने भी ब्लड डोनर्स की चिकित्सकीय जांच की जबकि रक्त अधिकोष भवन के तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, वाहिद इजाज, मोनिका हेम्ब्रम, दुलारी देवी, संतोष कुमार एवं रामप्रसाद पंडित भी शामिल हुए। 
रक्तदान करनेवालों पुलिस कर्मियों की सूची:- मनोज कुमार ठाकुर, सुनिम कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेष महातो, हसनैन अहमद, भानु दुबे, नरसिंह रजक, विराम मार्डी, हरिचरण टुडू, अमित कुमार लकड़ा, बिरजन उराँव, बिहारी लाल सवैया, गोपाल हेम्ब्रम, विरेन्द्र कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र सिंह, सुखराम कोड़ाह, जलेन्द कुमार, उपेन्द्र पंडित, स्टेफन सोरेन, जोनायल मरांडी, संतोष कुमार, सोमवेल टुडू, राजेष हेम्ब्रम, बथुराम हेम्ब्रम, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रितम रंजन, राजेष बाउरी, ज्योती लाल ठाकुर, राजेष लकड़ा, चंद्र भुषण पाण्डेय, रणवीर कुमार, प्रमोद कुमार, रविन्द्र सोरेन, षिवषंकर कुमार, प्रकाष सोरेन।

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 400 

राष्ट्रीय मंचों तक ले जाने वाला यह मंच है...
- डाॅ0 लोईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण, झारखण्ड 

यह कार्यक्रम कलाकारों के लिए एक ऐसा मंच है जिससे होकर वे राष्ट्रीय मंचों तक पहूँचेंगे। यह बात माननीय मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लोईस मराण्डी ने इन्डोर स्टेडियम में सनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों को अधिक प्रोत्साहन दिये जाने के उद्देष्य से राज्य सरकार का यह प्रयास है स्थानीय कलाकारों के लिए लगातार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किये जाने से स्थानीय कलाकारों की कला और निखरेगी और एक दिन यहाँ के कलाकार भी बड़े मंचों पर आपनी कला का लोहा पूरे देष में मनवायेंगे। मत्री जी ने स्थानीय कला षिक्षकों से अपील की कि जिला प्रषासन से समन्नवय स्थापित कर स्थानीय कलाकारों को बेहतर से बेहतर तरीके से दीक्षित करें ताकि यहाँ की प्रतिभा भी देष विदेष में दुमका का नाम रौषन कर सके।  
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सनि परब एवं सुबह सवेरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन्होंने इन कार्यक्रमों के महत्व के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में झारखण्ड कला केन्द्र की कलाकार नेहा भारती एवं साहिनी केषरी ने षास्त्रीय षैली का नृत्य प्रस्तुत किया। माँ काली संगीत महाविद्यालय दुमका की अनुप्रिया एवं आनन्द डांस एकेडमी की रूना चटर्जी ने भजन प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। मानवेल सोरेन की टीम ने दसाय नृत्य संताल परगना महाविद्यालय होस्टल नं 1 के कलाकारों द्वारा देषभक्ति पर आधारित गीत नृत्य आनन्द डांस एकेडमी की मौसम एवं साथियों द्वारा राजस्थानी नृत्य मेलोडी म्यूजिक ग्रुप के कलाकार संदीप, प्रियंका मंडल द्वारा महिन्द्र साह के म्युजिक पर भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। प्रसिद्ध रंग कर्मी नवीन चन्द्र ठाकुर के निर्देषन में प्रस्तुत एकांकी नाटक पागलपन की भी दर्षकों ने काफी सराहना की। 
उद्घाटन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने दिया तथा मंच संचालन अंजुला मुर्मू एवं सुमिता सिंह ने किया।

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 399

कनाल जीर्णोद्धार कार्य ससमय पूरा करें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका 

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज सिंचाई विभाग अन्तर्गत मसानजोर के बाँया तट पर निर्मित नहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में निर्मित अन्य नहरों का निरीक्षण किया।  
मसानजोर डैम के नहर से दुमका एवं रानेष्वर प्रखंड के हिस्सों में लगभग 20 कि0मी0 तक स्थानीय किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। वर्तमान में विभाग द्वारा इस नहर को लगभग 42.97 करोड़ लागत से जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। 
विभागीय अभियंता द्वारा उपायुक्त, दुमका को बताया गया कि मसानजोर से जयपहाड़ी तक जीर्णोद्धार कार्य, नहर के किनारे अवस्थित कच्ची सड़क में उगे जंगल-झाडि़यों की सफाई कार्य एवं जयपहाड़ी के आगे नहर का पानी रोक कर नहर के अंतिम छोर से लायनिंग का कार्य प्रारंभ है। 
उपायुक्त द्वारा संबंधित अभियंताओं को निदेष दिया गया कि नहर का जीर्णोद्धार गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें एवं सुनिष्चित करें कि नहर के पानी से अधिक से अधिक ग्रामों तक सिंचाई का लाभ मिले। 
निरीक्षण के उपरान्त उपायुक्त द्वारा सिंचाई विभाग अन्तर्गत निर्मित दिगलपहाड़ी ग्राम अवस्थित रेषमा नदी पर निर्मित दो कनाल एवं महुलबना पंचायत के कैराबनी में अवस्थित कनाल का भी निरीक्षण किया गया। 
विभागीय अभियंता द्वारा बताया गया कि दिगलपहाड़ी कनाल का जीर्णोद्धार हेतु विभाग द्वारा डी0पी0आर तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा निदेष दिया गया कि डी0पी0आर इस प्रकार तैयार करें जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणांे को इस नहर से सिंचाई की सुविधा प्रदान किया जा सके। 
ग्रामीणों ने उपायुक्त, दुमका को बताया कि जहाँ तक कनाल की सुविधा उपलब्ध है वहाँ तक खेती अच्छे तरीके से हो जाती है।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त दुमका के अलावा सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता श्री अनिरूद्ध कुमार मंडल एवं श्री हरिलाल प्रसाद, कनीय अभियंता उपस्थित थे।

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 398 

रेड क्राॅस भवन में सूचना के अधिकार पर कार्यषाला
सूचना आयुक्त हिमांषु षेखर चैधरी होंगे मुख्य अतिथि
19 अक्टूबर को रेड क्राॅस भवन में भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के द्वारा एक अहम पहल करते हुए सूचना के अधिकार पर कार्यषाला का आयोजित की गयी है। इस कार्यषाला के मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त हिमांषु षेखर चैधरी होंगे। इस कार्यषाला का उद्ेष्य सामाजिक कार्यकत्र्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक एवं प्रषिक्षित करना है तथा शासन एवं प्रषासन के लोगों को  सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रति संवेदनषील बनाना है। सोसाइटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यषाला में समाज के विभिन्न वर्गाे के साथ जिला प्रषासन के आला अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 19 अक्टूबर को 11ः30 बजे पूर्वाहन रेड क्राॅस भवन में यह कार्यषाला आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को रेड क्राॅस सोसाइटी की विषेष बैठक अपराह्न 3 बजे बुलायी गयी है।
दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 397 

दुमका जिले की तमाम सड़के उच्च गुणवत्तापूर्ण हो
- डा लोईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण एवं बाल विकास
इंदिरा नगर से मोरटंगा तक वाया षिवमंदिर चैक पीडब्लूडी रोड बनेगा।  झारखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने आज यह जानकरी दी उन्होंने बताया कि इंदिरा नगर डंगालपाड़ा के नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब मूर्त रूप लेगी। पथ निर्माण विभाग से उन्होंने पहल कर इस सड़क को पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करें तथा इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है। तथा जल्दी ही इसका निर्माण कार्य ष्षुरू हो जायेगा।
डा लोईस मरांडी ने यह भी बताया कि उनके अनुरोध पर पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने इस प्रस्तावित पथ का निरीक्षण किया तथा इसे आम जनता के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी सड़क बताया। जल्द ही पहल कर इसका डीपीआर तैयार किया गया। और तकनीकि स्वीकृति आदि पूरी कर ली गयी। 
इस सड़क के प्रथम भाग में गांधी मैदान से इंदिरा नगर होते हुए षिव मंदिर डंगालपाड़ा की लम्बाई 2.065 किमी है। जिसपर 3.75 मीटर चैड़ाई की गुणवतापूर्ण सड़क बनायी जायेगी। दूसरी भाग मंे षिवमंदिर से लक्खीकुंडी हवाइ अड्डा तक वाया बाघमारा मोरटंगा जिसकी दूरी 5.050 किमी है को डबल लेन अर्थात 7 मीटर चैड़ाई की सड़क बनायी जायेगी। इस पूरी योजना में 14.37 करोड़ रुपये का व्यय होगा। 
इस तरह हवाई अड्डा के लिए एक वैकल्पिक पथ ही तैयार हो जायेगा। साथ ही इंदिरा नगर, हिजला और दुमका हटिया तथा अनेक गांव और कस्बों के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क तैयार हो जायेगी। 
डा लोईस मरांडी ने बताया कि विष्वविद्यालय दिग्गी में बन रहे विष्वविद्यालय के नये परिसर के लिए लिंक रोड के निर्माण का भी प्रस्ताव उन्होंने दिया था जिसपर निर्माण कार्य जोर-षोर से हो रहा है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि दुमका दुधानी-महारो पथ के भी जीर्णोद्धार का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है। डा लोईस मरांडी ने कहा कि दुमका जिले की तमाम सड़के उच्च गुणवर्तापूर्ण हो यह उनकी प्राथमिकता है। अगले बजट में भी दुमका जिले के षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कों के निर्माण व जीर्णोद्धार का प्रस्ताव रखा जायेगा।

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 396

पुलिस लाईन दुमका में कल रक्तदान षिविर
पुलिस लाईन दुमका स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में 18 अक्टुबर को सुबह 10.30 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस रक्तदान षिविर का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक दुमका श्री देवबिहारी शर्मा द्वारा किया जायेगा। 
दुमका के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पहल पुलिस बल के मानवीय पक्ष को उभारने तथा आम जनता से जोड़ने की कवायद है। पुलिस न केवल सुरक्षा करती है बल्कि वह समाज के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है।
इस रक्तदान शिविर में एसपी विपुल शुक्ला के साथ ही डीएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा भी रक्तदान किये जाने की संभावना है।
भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के आजीवन सदस्य श्री आनंद गुटगुटिया एवं उनकी धर्मपत्नी ऋतु गुटगुटिया भी इसमें रक्तदान करेंगे।

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 395 

जितना तपोगे उतना ही निखरोगे - 
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका   
दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज डंगालपाड़ा राजकीयकृत मध्य विद्यालय के बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे जितना तपेंगे उतना ही निखरेंगे। जीवन में अच्छा करने के लिए सबकुछ भूलकर तपस्वी के संकल्प की तरह अध्ययन करना होगा। अध्ययन के अनुषासन को सर्वोपरि रखें। रोल माॅडल बनाएँ और स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा करें। 
उपायुक्त ने कहा कि स्वयं को और अपने परिवेष को स्वच्छ बनाने का संकल्प करें। यदि विद्यालय स्वच्छ है तो इसका श्रेय बच्चांे और षिक्षकों को जाता है। तीन माह में ही डंगालपाड़ा विद्यालय का कायाकल्प हो गया इसके लिए श्रीमती सिंहासनी कुमारी प्रभारी प्राचार्या को उपायुक्त ने बधाई दी और कहा कि सेवा निवृत्ति तक अपना हर संभव सहयोग और योगदान जिले को दें।
इस अवसर पर उपस्थित उपायुक्त की पत्नी जया सिन्हा ने सुप्रभात कहते हुए बच्चों से सीधी बात की और कहा कि जीवन में खूब ऊँचा उठो - बेहतर रिजल्ट और साफ-सफाई पर पूरा जोर रहें। बच्चे ही भारत के आनेवाले कल की तस्वीर हैं। संताल परगना के जनसंपर्क उपनिदेषक अजय नाथ झा ने कहा कि देष की उम्मीद हैं ये बच्चे - इनके संस्कारों का इनके मूल्यों के बनने की जगह है विद्यालय। विद्यालय की षिक्षकाओं को निर्धारित पोषाक में देखकर विद्यालय की गरिमा और व्यवस्था का स्तर ज्ञात होता है।
जिला षिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने कहा कि बच्चों की षिक्षा और संस्कार निर्माण के प्रति वह प्रतिबद्ध है और अपना ही संभव योगदान दे रहे हैं।
विद्यालय में आयोजित निबन्ध, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता के सफल बच्चांे को पुरस्कृत भी किया गया। उपायुक्त ने विभिन्न कक्षाओं में गये और बच्चों से कई प्रष्न पूछे और कई जानकारियां भी दी। उपायुक्त ने बच्चों को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया।
स्वागत सम्बोधन श्रीमती सिंहासनी कुमारी ने किया। इस अवसर पर प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीयुष, ेेेेविद्यालय समिति की अध्यक्षा एलीजाबेथ टुडू, पुष्पालता मरांडी, षांति रंजन, कल्पना मुर्मू, सबीह प्रवीन, वीणा कुमारी आदि उपस्थित थे।

Friday, 16 October 2015

दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 394 

 बेहद शालीनता से आयोजित किए जाए सनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम।
 
आज सूचना भवन के सभागार में आयोजित सनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम के उद्घाटन की तैयारियों के बाबत की गई एक समीक्षात्मक बैठक में यह बात उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कही। उपनिदेषक ने यह बताया कि उद्घाटन समारोह माननीय मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लोईस मरांडी की गरीमामय उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को अपराह्न 4ः30 बजे इन्डोर स्टेडियम में होगा। श्री झा ने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि सनि परब कार्यक्रम में पूरे प्रमंडल से आने वाले कला दल अपने कला का प्रदर्षन करेंगे। इसमें कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर सिर्फ उन्हीं कला दलों को दिया जाएगा। जिनकी सिफारिष संबंधित जिले के सक्षम अधिकारियों द्वारा की गई हो। सम्बन्धित जिले से आई सिफारिषों के आलोक में प्रमण्डल स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य प्रत्येक माह के 15 तारीख को अगले एक माह के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत कर उसे प्रचारित प्रसारित करेगा। उप निदेषक ने कलाकारों को दिए जाने वाले मानदेयक के भुगतान में पारदर्षिता बनाये रखने हेतु सदस्यों से आए सुझावों को सुना। आयोजन को बेहतर से बेहतर बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों में अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 
बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क के अलावा झारखण्ड कला केन्द्र के प्रचार्य गौर कान्त झा, माँ काली संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य पं0 ललनजी महाराज, अंजुला मुर्मू, अनिल झा, सुरीति झा, श्रीमती स्मिता आन्नद, मानुएल सोरेन, महेन्द्र प्रसाद साह, षिषिर कुमार घोष, नवीन चन्द्र ठाकुर, सिलवेस्टर बेसरा, सुरेन्द्र नारायण यादव, दिवाकर सिंह, अजय कुमार झा, भोला प्रसाद भगत, सुमिता सिंह एवं मदन कुमार आदि उपस्थित थे।



दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 393 

सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल किस प्रकार हो सकता है इसका एक सुन्दर उदाहरण 15 अक्टूबर के एक संदेष से स्पष्ट परिलक्षित होता है। संताल परगना महिला महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य पूर्व ए0डी0एम0 सी0एन0 मिश्रा के नाती को देवघर के डाॅ0 सतीष ठाकुर के यहाँ ईलाज हेतु लाया गया था। डाॅक्टर ने तत्काल ए.बी. प्लस रक्त की आवष्यकता बतलाई। श्री मिश्रा ने यह बात क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क श्री अजयनाथ झा से कही। श्री झा ने रक्त की आवष्यकता से सम्बन्धित एक मैसेज विभिन्न सोषल मीडिया से सम्बन्धित समूह में डाल दी। यद्यपि ए.बी. प्लस समूह का रक्त मिलना बहुत कठिन था तथापि महज 15 मिनट के अन्दर देवघर के अंचलाधिकारी श्री षैलेष सिन्हा नर्सिंग होम पहुंचकर अपना रक्तदान कर एक अबोध बच्चे की जान बचा ली। विदित हो कि अंचलाधिकारी श्री सिन्हा तत्क्षण कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात थे। इस पूरे रक्तदान के पुनीत कार्य में देवघर के अंजनी कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन 15 मिनटों के अन्दर उपनिदेषक जनसम्पर्क के पास रांची से अनिल गेरा, पटना से सुषीला वर्णवाल तथा दुमका से मदन कुमार ने तत्काल अपना रक्त देने की इच्छा जतलाई। इन सब बातों से स्पष्ट होता है कि तमाम भौतिकता के बीच प्रत्येक मानव के हृदय में मानवीय संवेदना आज भी जीवित है। उपजनसंपर्क निदेषक ने इसकी काफी सराहना की है।



दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 392 

दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दुमका के परिसदन में आज खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि खनन के लिए चिन्हित स्थल के ग्रामीणों को मैं विस्थापन या पुनर्वास जैसे डर को दूर करने की आवष्यकता है। ग्रामीणों की भूमि चली जाएगी। ऐसे पूर्वाग्रह को दूर किये जाने की आवष्यकता है। भूमि कभी भी विस्थापन योग्य नहीं जाएगी तथा ग्रामीणों को मुआवजा तथा नौकरी दिए जाने के प्रावधान आदि से भी अवगत कराने की आवष्यकता है। वर्तमान में गोपीकान्दर में पचवारा साउथ कोल ब्लाॅक के लिए अन्वेषण एवं भूमि वैधन के लिए सीएमपीडीआईएल द्वारा कार्य किया जाना है। इस सम्बन्ध में अभी कार्य आरम्भ नहीं हुआ है। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को यह निदेष दिया कि वे ग्रामीणों के बीच लगातार जाएँ और स्थानीय प्रषासन के माध्यम से समुचित माहौल बनाएँ। उपायुक्त ने बालु घाट के उठाव में कतिपय स्थलों पर असमाजिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न करने के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उपायुक्त ने इस कार्य के लिए थाना से अपेक्षित पुलिस बल दिए जाने का भी निदेष दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला खनन पदाधिकारी, नैराभली उत्तर प्रदेष पावर लिमिटेड के डीजीएम एस तमिल चेलपन, जिला परिवहन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, विनोद कुमार प्रसाद, सचिन चन्द्रषेखर, अमर कान्त सिन्हा, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला मोटरयान निरीक्षण दुमका आदि उपस्थित थे।



दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 391 

मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा द्वारा 14 अक्टूबर से आहूत बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी समाप्त हो गयी है। आज दुमका के सर्किट हाउस में झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी से वार्ता के उपरांत मेलर संघर्ष मोर्चा ने आर्थिक नाकेबंदी वापस ले ली। डाॅ0 लोइस मरांडी ने मोर्चा के अध्यक्ष दामोदर मंडल एवं प्रतिनिधि मंडल को यह आष्वासन दिया कि उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए नवरात्र के बाद मुख्यमंत्री के साथ इनकी वार्ता भी कराएंगी। मोर्चा के मुख्य मांगों में 31 अक्टूबर 2012 को केन्द्र सरकार को भेजे गए रिपोर्ट पर पुनः कार्रवाई करते हुए भुइयां, घटवाल, खैतोरी, पहाडि़या जाति को आदिम जनजाति का दर्जा देने और स्थानीयता के आधार पर आरक्षण देने की मांग प्रमुख है। साथ ही घटवाल और घटवार को एक ही जाति मान कर जाति और निवासी प्रमाण पत्र दिया जाए। मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी ने मोर्चा के अध्यक्ष दामोदर मेलर को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, उपनिदेषक (जनसंपर्क) अजयनाथ झा तथा दामोदर मेलर, विष्वनाथ मेलर के साथ मेलर समुदाय के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।