Friday, 23 October 2015

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 396

पुलिस लाईन दुमका में कल रक्तदान षिविर
पुलिस लाईन दुमका स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में 18 अक्टुबर को सुबह 10.30 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इस रक्तदान षिविर का उद्घाटन पुलिस उप महानिरीक्षक दुमका श्री देवबिहारी शर्मा द्वारा किया जायेगा। 
दुमका के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पहल पुलिस बल के मानवीय पक्ष को उभारने तथा आम जनता से जोड़ने की कवायद है। पुलिस न केवल सुरक्षा करती है बल्कि वह समाज के साथ हर मोर्चे पर खड़ी है।
इस रक्तदान शिविर में एसपी विपुल शुक्ला के साथ ही डीएसपी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के द्वारा भी रक्तदान किये जाने की संभावना है।
भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के आजीवन सदस्य श्री आनंद गुटगुटिया एवं उनकी धर्मपत्नी ऋतु गुटगुटिया भी इसमें रक्तदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment