Friday, 23 October 2015

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 398 

रेड क्राॅस भवन में सूचना के अधिकार पर कार्यषाला
सूचना आयुक्त हिमांषु षेखर चैधरी होंगे मुख्य अतिथि
19 अक्टूबर को रेड क्राॅस भवन में भारतीय रेड क्राॅस सोसाइटी के द्वारा एक अहम पहल करते हुए सूचना के अधिकार पर कार्यषाला का आयोजित की गयी है। इस कार्यषाला के मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त हिमांषु षेखर चैधरी होंगे। इस कार्यषाला का उद्ेष्य सामाजिक कार्यकत्र्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक एवं प्रषिक्षित करना है तथा शासन एवं प्रषासन के लोगों को  सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के प्रति संवेदनषील बनाना है। सोसाइटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इस कार्यषाला में समाज के विभिन्न वर्गाे के साथ जिला प्रषासन के आला अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि 19 अक्टूबर को 11ः30 बजे पूर्वाहन रेड क्राॅस भवन में यह कार्यषाला आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को रेड क्राॅस सोसाइटी की विषेष बैठक अपराह्न 3 बजे बुलायी गयी है।

No comments:

Post a Comment