Friday, 16 October 2015

दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 392 

दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दुमका के परिसदन में आज खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। उपायुक्त ने कहा कि खनन के लिए चिन्हित स्थल के ग्रामीणों को मैं विस्थापन या पुनर्वास जैसे डर को दूर करने की आवष्यकता है। ग्रामीणों की भूमि चली जाएगी। ऐसे पूर्वाग्रह को दूर किये जाने की आवष्यकता है। भूमि कभी भी विस्थापन योग्य नहीं जाएगी तथा ग्रामीणों को मुआवजा तथा नौकरी दिए जाने के प्रावधान आदि से भी अवगत कराने की आवष्यकता है। वर्तमान में गोपीकान्दर में पचवारा साउथ कोल ब्लाॅक के लिए अन्वेषण एवं भूमि वैधन के लिए सीएमपीडीआईएल द्वारा कार्य किया जाना है। इस सम्बन्ध में अभी कार्य आरम्भ नहीं हुआ है। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को यह निदेष दिया कि वे ग्रामीणों के बीच लगातार जाएँ और स्थानीय प्रषासन के माध्यम से समुचित माहौल बनाएँ। उपायुक्त ने बालु घाट के उठाव में कतिपय स्थलों पर असमाजिक तत्वों द्वारा बाधा उत्पन्न करने के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उपायुक्त ने इस कार्य के लिए थाना से अपेक्षित पुलिस बल दिए जाने का भी निदेष दिया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा जिला खनन पदाधिकारी, नैराभली उत्तर प्रदेष पावर लिमिटेड के डीजीएम एस तमिल चेलपन, जिला परिवहन पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, विनोद कुमार प्रसाद, सचिन चन्द्रषेखर, अमर कान्त सिन्हा, प्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला मोटरयान निरीक्षण दुमका आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment