Friday, 30 October 2015

दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 424 

स्थापना दिवस के अवसर पर 05 नवम्बर से 08 नवम्बर तक राँची में होने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन लिए जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन कला मंदिर दुमका में आज दिनांक 30 अक्टूवर 2015 को किया गया। चयन प्रतियोगिता में शालिनी केषरी शास्त्रीय नृत्य एवं प्रदीप कुमार लायक, दुर्वा सेन, गगन कुमारी, संदीप कुमार ने एकल गायन प्रस्तुत किया। शैली सृजन के कलाकारों ने नाटक का मंचन किया तथा संथाली सांस्कृतिक केन्द्र धावाडीह, बीर बाजाल सांस्कृतिक अखाड़ा कुकुरतोपा, सुलेमान सोरेन दल, सिद्वो कान्हु संथाली सांस्कृतिक केन्द्र सालताला, के कलाकारों ने संथाली गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
      डाक्टर रामवरण चैधरी, प्रो0 अंजुला मुर्मु, वाणी सेन गुप्ता, सुमिता सिंह, गौरकान्त झा, सुरेन्द्र नारायण यादव, पंकज पाठक, चुण्डा सोरेन, ने निर्णायक की भुमिका निभाई तथा जीवानन्द यादव ने चयन प्रतियोगिता का संचालन किया।


No comments:

Post a Comment