Friday 16 October 2015

दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 393 

सोशल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल किस प्रकार हो सकता है इसका एक सुन्दर उदाहरण 15 अक्टूबर के एक संदेष से स्पष्ट परिलक्षित होता है। संताल परगना महिला महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य पूर्व ए0डी0एम0 सी0एन0 मिश्रा के नाती को देवघर के डाॅ0 सतीष ठाकुर के यहाँ ईलाज हेतु लाया गया था। डाॅक्टर ने तत्काल ए.बी. प्लस रक्त की आवष्यकता बतलाई। श्री मिश्रा ने यह बात क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क श्री अजयनाथ झा से कही। श्री झा ने रक्त की आवष्यकता से सम्बन्धित एक मैसेज विभिन्न सोषल मीडिया से सम्बन्धित समूह में डाल दी। यद्यपि ए.बी. प्लस समूह का रक्त मिलना बहुत कठिन था तथापि महज 15 मिनट के अन्दर देवघर के अंचलाधिकारी श्री षैलेष सिन्हा नर्सिंग होम पहुंचकर अपना रक्तदान कर एक अबोध बच्चे की जान बचा ली। विदित हो कि अंचलाधिकारी श्री सिन्हा तत्क्षण कानून एवं व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात थे। इस पूरे रक्तदान के पुनीत कार्य में देवघर के अंजनी कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन 15 मिनटों के अन्दर उपनिदेषक जनसम्पर्क के पास रांची से अनिल गेरा, पटना से सुषीला वर्णवाल तथा दुमका से मदन कुमार ने तत्काल अपना रक्त देने की इच्छा जतलाई। इन सब बातों से स्पष्ट होता है कि तमाम भौतिकता के बीच प्रत्येक मानव के हृदय में मानवीय संवेदना आज भी जीवित है। उपजनसंपर्क निदेषक ने इसकी काफी सराहना की है।



No comments:

Post a Comment