Tuesday, 27 October 2015

दुमका, दिनांक 27 अक्टूबर 2015      प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 412 

महांगाई पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त ने उठाये सख्त कदम...
दुमका के उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने चेम्बर आॅफ काॅमर्स की बैठक में दालों के बढ़ती कीमत पर अंकुष लगाते हुए दर का निर्धारण करने का निदेष दिया। उपायुक्त ने सभी थोक एवं खुदरा बिक्रेताओं से कहा है कि अरहर दाल 145 रू0, चना दाल 64 रू0, मसूर दाल 83 रू0 प्रति किलो की दर से ग्राहकांे के बीच बिक्री किया जाय। 
बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावे अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मो0 सरीफ, मनोज घोष आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment