Thursday, 29 October 2015

दुमका, दिनांक 29 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 420 
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015
स्वच्छ एवं निष्पक्ष पंचायत चुनाव निष्पादित कराने के लिए सामान्य एवं व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई। संयुक्त सचिव जनमेजय ठाकुर सामान्य सामान्य प्रेक्षक जबकि आई.बी. धनबाद नरेष चन्द्र पुरती व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। मार्षल ऋषिराज टुडू, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मसलिया, झारखण्ड षिक्षा परियोजना सामान्य पे्रक्षक तथा आलोकित कुमार प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी जरमुण्डी झारखण्ड षिक्षा परियोजना को व्यय प्रेक्षक का सम्पर्क पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment