Friday, 23 October 2015

दुमका, दिनांक 18 अक्टूबर 2015    प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 401 

शहीद दिवस सप्ताह पर 42 पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान

शहीद दिवस सप्ताह के तहत रविवार को दुमका के पुलिस लाईन स्थित कम्युनिटी हाॅल में भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के दुमका शाखा के संयोजन में ‘‘रक्तदान शिविर’’ लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन एसपी विपुल शुक्ला एवं उनकी धर्मपत्नी ने संयुक्त रूप से किया। एसपी की धर्मपत्नी पूनम शुक्ला ने रक्तदान कर शिविर की शुरूआत की जबकि रेड क्राॅस सोसाईटी के आजीवन सदस्य आनंद गुटगुटिया एवं उनकी पत्नी ऋतु गुटगुटिया ने रक्तदान कर पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाया जिसके बाद इस शिविर के तहत कुल मिलाकर 42 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें पाकुड़ पुलिस के 14 जवान शामिल हैं। एसपी सह रेड क्राॅस सोसाईटी दुमका शाखा के उपाध्यक्ष विपुल शुक्ला ने बताया कि 21 अक्टुबर को शहीद दिवस है और अभी हम शहीद सप्ताह के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। हम शहीदों को याद कर रहे हैं और शहीद के परिवार का हालचाल ले रहे हैं। खून की कमी से भी किसी की जान सकती है, इसलिए आज हम रक्तदान भी कर रहे हैं। हमारा संदेश स्पष्ट है कि पुलिस केवल सुरक्षा या विधि व्यवस्था के लिए नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर आम आदमी के लिए खून देने को भी तत्पर हैं। उन्होंने इस आयोजन के लिए रेड क्राॅस सोसाईटी का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन हुआ है जिस कारण रक्तदान के फार्म कम पड़ गये। उनकी धर्मपत्नी ने भी रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि खून की जरूरत को पूरा करने के लिए हम हमेशा तत्पर हैं जल्द ही 700 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों का ब्लड ग्रुप व मोबाईल नंबर के साथ रेड क्राॅस सोसाईटी को सूची उपलब्ध करवाया जायेगा जो जरूरत पड़ने पर तत्काल रक्तदान करेंगे। अपने संबोधन में एसपी ने कहा कि रक्तदान के बारे में जागरूकता की कमी है। उन्होंने पुलिस जवानों को आनंद गुटगुटिया और ऋतु गुटगुटिया से प्रेरणा लेने को कहा और बताया कि ये दोनों अबतक क्रमशः 40 एवं 27 बार रक्तदान कर चुके हैं। आनंद गुटगुटिया ने कहा कि वह हर तीन माह में रक्तदान करते हैं। इससे कोई नुकसान नहीं होता है क्योंकि शरीर में रक्त बनता रहता है। ऋतु गुटगुटिया ने कहा कि रक्तदान, महादान है। ब्लड डानेट करने से कोई बीमारी नहीं होगी। आप अच्छा महसुस करेंगे। वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि कैंसर, थैलेसिमिया, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से जख्मी को बचाने के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ती है। सचिव अमरेन्द्र यादव ने बताया कि रेड क्राॅस सोसाईटी का लगातार यह प्रयास रहा है कि सभी वर्गों के लोग रक्तदान के लिए आगे आएं और दुमका ब्लड बैंक में सभी ग्रुपों के रक्त की उपलब्धता बनी रहे ताकि खून के कमी के कारण किसी की जान नहीं जाए। ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ0 देवाशीष रक्षित ने बताया कि शिवरि में 42 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इससे पूर्व दुमका ब्लड बैंक में 12 यूनिट रक्त उपलब्ध था। दुमका ब्लड बैंक में 400 यूनिट ब्लड रखने की क्षमता है। रक्तदान शिविर के आयोजन में दुमका के टाउन इंस्पेक्टर सह नगर थानेदार विष्णु प्रसाद चैधरी, सार्जेन्ट मेजर अवध बिहारी सिंह, सार्जेन्ट जागेष्वर टोप्नो, पुलिस मेंस एसोसिएसन के उपाध्यक्षक वाल्मिकी पाठक, नरसिंह रजक, जिला मंत्री स्टीफन सोरेन, अंकेक्षक राॅबिन किस्कु और संयुक्त सचिव-1 मनोज कुमार घोष का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। डा. रक्षित के अलावा डा. दिलीप भगत ने भी ब्लड डोनर्स की चिकित्सकीय जांच की जबकि रक्त अधिकोष भवन के तकनीशियन प्रकाश कुमार दे, वाहिद इजाज, मोनिका हेम्ब्रम, दुलारी देवी, संतोष कुमार एवं रामप्रसाद पंडित भी शामिल हुए। 
रक्तदान करनेवालों पुलिस कर्मियों की सूची:- मनोज कुमार ठाकुर, सुनिम कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, पंकज कुमार, राजेष महातो, हसनैन अहमद, भानु दुबे, नरसिंह रजक, विराम मार्डी, हरिचरण टुडू, अमित कुमार लकड़ा, बिरजन उराँव, बिहारी लाल सवैया, गोपाल हेम्ब्रम, विरेन्द्र कुमार सिंह, प्रेमचन्द्र सिंह, सुखराम कोड़ाह, जलेन्द कुमार, उपेन्द्र पंडित, स्टेफन सोरेन, जोनायल मरांडी, संतोष कुमार, सोमवेल टुडू, राजेष हेम्ब्रम, बथुराम हेम्ब्रम, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रितम रंजन, राजेष बाउरी, ज्योती लाल ठाकुर, राजेष लकड़ा, चंद्र भुषण पाण्डेय, रणवीर कुमार, प्रमोद कुमार, रविन्द्र सोरेन, षिवषंकर कुमार, प्रकाष सोरेन।

No comments:

Post a Comment