Thursday 15 October 2015

दुमका, दिनांक 15 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 389

विकास में बैंक अपनी भूमिका को समझें...
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज दो टूक शब्दों में कहा कि विकास सबकी साझी जिम्मेवारी है। हमारा कोई भी कार्य अंततः जनता के विकास में कितना प्रतिफलित होता है उससे ही हम अपना मूल्यांकन करें। 
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने बैंकों मुद्रा योजना सहित अन्य योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। बैंकों द्वारा आॅनलाईन छात्रवृत्ति के भुगतान पर उन्हें जोर दिया। पंेषन मजदूरी आदि के भुगतान के साथ उपायुक्त ने कहा कि सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
उपायुक्त ने जिला उद्योग केन्द्र को यह निदेष दिया कि ऋण के लाभुका के चयन के साथ उस ऋण का कैसा उपयोग हो रहा है उसकी भी समीक्षा करें यदि लाभुक या ऋणी को किसी सपोर्ट की आवष्यकता है तो उसे भी दिया जाना चाहिए। हर हाल में स्वरोजगार को बढ़ावा मिले यह प्रयास हो।
बैठक में उपायुक्त दुमका के अलावा आई.ए.एस. प्रषिक्षु भोर सिंह यादव, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र रमेष प्रसाद गुप्ता, लीड बैंक मनेजर एवं सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment