Thursday, 8 October 2015

दुमका, दिनांक 03 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 377

प्रमंडल स्तर पर षिक्षा, साहित्य और कला को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। यह बातें एन0 के मिश्रा, आयुक्त संताल पगरना प्रमंडल, दुमका ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पारम्परिक स्वागत लोटा पानी कला दल के सदस्यों के साथ भेंट के दौरान अपने सभाकक्ष में कही। आयुक्त ने प्रधानमंत्री के स्वागत टीम में लगे सदस्यों के प्रदर्षन की प्रषांसा की। इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उप निदेषक जनसम्पर्क श्री अजय नाथ झा, कला दल के साथ संत जोसेफ उच्च विद्यालय गुहियाजोरी के फादर आवेष किस्कू, कला दल नायक श्री इमानुएल सोरेन, लीलाग्रेस सोरेन, गिलवन्ती मुर्मू, शबनम जयंती हाँसदा सोनाली मुर्मू, सुनीता सोरेन, सुषांति मरांडी, दूर्गी सोरेन तथा रफायल सोरेन शामिल थे। कला दल के सदस्यों ने बाद में पुलिस अधीक्षक श्री विपुल शुक्ला से भी भेंट की।

No comments:

Post a Comment