Wednesday 28 October 2015

दुमका, दिनांक 28 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 415 

जैसे-जैसे प्रथम चरण मतदान का समय नजदीक आता जा रहा है। विभिन्न कोषांगों के कार्य व्यवहार में तेजी आती जा रही है। किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया मे सामग्री कोषांग की भूमिका बेहद अहम होती है। मतदान प्रक्रिया आरम्भ से पूर्व मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात् मतदान पदाधिकारियों को कई प्रकार की सूचनाएॅ विभिन्न प्रपत्रों में सही-सही भरकर निर्वाची पदाधिकारी को देनी होती है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 में प्रत्येक मतदाता को चार रंग के मतपत्र उपलब्ध कराये जाऐंगे। ग्राम पंचायत के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उजला, मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हल्का हरा तथा जिला परिषद पद के हल्का पीला मतपत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मतदान पदाधिकारियों को मतदान से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के लेखाओं से सम्बन्धित प्रपत्र, विभिन्न प्रकार के सील, इंक आदि समेत लगभग 50 प्रकार के सामग्री उपलब्ध कराना अपने आप में एक अलग चुनौतीपूर्ण काम है। एक भी सामग्री की कभी वास्तविक मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात् मतदान पदाधिकारियों के समक्ष बड़ी परेषानी का कारण बन सकता है। इन सामग्रियों में मतदान पदाधिकारियों को वैसी तमाम सामग्री उपलब्ध करायी जाती है जो निर्वाध मतदान तथा उसका रिकार्ड संधारण करने के लिए आवष्यक है। इस कोषांग के वरीय पदाधिकारी श्री जय ज्योति समिता जिला आपूर्ति पदा0 दुमका तथा श्रीमती प्रीतिलता मुर्मू कार्यपालक दण्डाधिकारी, राजेष कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा श्री रमेष प्रषाद महाप्रबन्धक जिला उधोग केन्द्र प्रभारी पदाधिकारी है। सम्पूर्ण कार्यों को सम्पादित करने में श्री राजीव कुमार मिश्र, राजेन्द्र कुमार सिंह, अषोक कुमार, अनिल कुमार मुखर्जी दिवाकर मण्डल, आदि अनेक कर्मी दिन-रात एक कर ससमय समस्त सामग्री प्रत्येक मतदान कर्मी को उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।



No comments:

Post a Comment