Wednesday, 28 October 2015

दुमका, दिनांक 28 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 416 

22 नवम्बर को होने वाले प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियाँ धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की उपायुक्त ने उन तमाम पदाधिकारियों को निर्देष दिया, जिनके मातहत कर्मियों का प्रषिक्षण 28 तारीख से आरम्भ है परन्तु अब तक कर्मियों के नियुक्ति से संबंधित तामिला रसीद कार्मिक विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है। उपायुक्त ने सभी कर्मियों से प्रषिक्षण को गम्भीरता से लेने का निदेष दिया है। उन्होंने प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को प्रषिक्षण कार्यक्रम का सख्ती से अनुपालन सुनिष्चित कराने का निदेष दिया। निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रषिक्षण कार्यक्रम में कोताही बरतने वाले अथवा अनुपस्थित कर्मियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की अनुषंसा करने का निदेष भी प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को दिया। उन्होंने तमाम नियंत्री पदाधिकारियों को निदेष दिया है कि उनके मातहत कर्मी यदि प्रषिक्षण कार्यक्रम की अवहेलना करते हैं तो उनके विरूद्ध वे अपने स्तर से भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी-बारी से सभी कोषांगों की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की। इसी क्रम मंे मतपेटी कोषांग, प्रपत्र एवं सामग्री कोषांग, आदर्ष आचार संहिता कोषांग, माननीय प्रेक्षक कोषांग, मतपत्र कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कार्यक्रम, हेल्पलाईन कोषांग, मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग, निर्वाची पदाधिकारी कोषांग आदि की समीक्षा की। 
बैठक में उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा के अलावा आईएएस प्रषिक्षु भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, परियोजना निदेषक आईटीडीए दषरथचंद्र दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, स्थापना उप समाहत्र्ता वीर प्रकाष प्रसाद, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रविरंजन प्रकाष, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार, सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी रविभूषण प्रसाद, सहायक निबंधन सहयोग समितियाँ सूर्य प्रताप सिंह, निबंधन पदाधिकारी मनोज टुडू, उत्पाद अधीक्षक अवधेष कुमार सिंह, वाणिज्य कर उपायुक्त विजय सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेष कुमार सिंह, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment