Thursday, 29 October 2015

दुमका, दिनांक 29 अक्टूबर 2015    प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 418 

इन्डोर स्टेडियम, दुमका में दो सत्रों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय चरण में मतदान सम्पन्न कराने वाले पीठासीन पदाधिकारियों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षकों द्वारा दृष्य-श्रव्य माध्यमों का प्रयोग कर पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पीठासीन पदाधिकरियों को मतदान से पूर्व मतदान के दौरान तथा मतदान समाप्ति के पष्चात किये जानेवाली आवष्यक तैयारियों एवं भरे जाने वाले प्रपत्रों की बारीकियों से भी अवगत कराया गया। बताया गया कि पंचायत निर्वाचन मतपत्र के जरिये होगा। जिसमें ग्राम पंचायत के प्रादेषिक निवार्चन क्षेत्र के सदस्य पद के लिए सफेद, पंचायत मुखिया पद के लिए हल्का गुलाबी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए हल्का हरा एवं जिला परिषद सदस्य के लिए हल्का पीला रंगों का मतपत्र दिया जाएगा। यह भी बतलाया गया कि पंचायत निर्वाचन में सभी मतदाताओं को एक साथ चारो रंग के मतपत्र उपलब्ध कराये जायेंगे। मतदाता चारो मतपत्र पर मुहर लगाने के पष्चात एक ही मतपेटिका में डालेंगे। पीठासीन पदाधिकारियों को जानकारी दी गई कि प्रथम चरण में कुल 814 मतदान केन्द्रों पर चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे। जिसमें रामगढ़ प्रखंड में 322, काठीकुण्ड में 142, गोपीकान्दर में 84 तथा षिकारीपाड़ा प्रखंड में 266 मतदान केन्द्रांे पर मतदान कराये जायेंगे। विदित हो कि प्रथम चरण में इन प्रखंडों में 22 नवम्बर को मतदान सम्पन्न किया जाना है। मतदान का समय पूर्वाह्न 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। 
प्रषिक्षणार्थियों को प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी षिवमंगल तिवारी सहायक निदेषक पंचायत, मसूदी टुडू जिला षिक्षा अधीक्षक तथा सुधीर कुमार सिंह, अग्र परियोजना पदाधिकारी, काठीजोरिया ने संबोधित किया। 
इस अवसर पर मास्टर टेªनर विरेन्द्र कुमार साह, महादेव ठाकुर, एवं संजीव कुमार ने प्रषिक्षणर्थियों को मतपेटी को सहुलियत से खोलने, लगाने एवं सील करने की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध कराई।


No comments:

Post a Comment