Thursday, 15 October 2015

दुमका, दिनांक 15 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 390 

कांवरिया पथ का निर्माण हेतु बीडीओ पथ के वर्तमान रूट का निरीक्षण करें।
मंदिर में छह और जलार्पण काउन्टर बनेंगे।
नीर के भूमि प्रवाह के लिए स्थल चिन्हित करें।
भग्न मूर्ति सम्पूर्ण विधिविधान और आस्था के साथ परिवर्तित किये जायेंगे।
कलकतिया धर्मषाला को वापस प्राप्त करने की दिषा में वार्ता कर पहल की जाय।
उपायुक्त ने आज वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला के कार्यों और भविष्य की अहम् योजनाओं पर समीक्षा की। यह समीक्षा बैठक मंदिर न्यास समिति के सदस्यों तथा स्थानीय पंडा समाज एवं अन्य गणमान्य नागरिकों तथा अधिकारियों के साथ हुई। उपायुक्त ने कहा कि कलकतिया धर्मषाला के संस्कार मंडप को मंदिर प्रांगण का हिस्सा बनाये जाने की दिषा में वार्ता और अपेक्षित कार्रवाई की जाय। उपायुक्त ने वीडीओ जरमुंडी को यह निदेष दिया कि वे काँवरिया पथ के प्रस्तावित रूट का निरीक्षण की सम्बन्धित ग्राम सभा की बैठक कर मनरेगा से इसके निर्माण पर पहल करें। उपायुक्त ने सहमति के अनुरूप नीर के भूमि प्रवाह हेतु स्थल के निरीक्षण करने का निदेष बीडीओ और सीओ को दिया। छह और जलार्पण काउन्टर बनाए जाएँ ताकि काँवरियों को श्रावणी माह में किसी प्रकार की पेरषानी न हो। 
उपायुक्त ने कहा कि गर्भ गृह में दीवारों एवं अन्य कार्य कराया जाएगा जिससे अन्दर अधिक स्थान उपलब्ध हो - इसके अलावा अन्यान्य विन्दुओं पर सबकी राय सुनी गई तथा उस पर विचार किया गया। भग्न मूर्तियों को विधि विधान के अनुरूप षास्त्र सम्मत तरीके से बदलने की दिषा में कार्रवाई की जाएगी। पाँच सदस्यों की समिति राजस्थान जाएगी। बैठक में उपायुक्त के अलावा अध्यक्ष नगर पंचायत मंटु लाहा, न्यास समिति के वरीय सदस्य अभयकांत प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, मंदिर प्रभारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी परमेष कुषवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, थाना प्रभारी जरमुण्डी, रवीकान्त मिश्रा, मनोज पंडा, कुन्दन कुमार पत्रलेख, जितेन्द्र झा, सारंग झा, किषोर झा, विष्वम्भर राव, कुमोद कुमार, दिनेष चन्द्र मिश्रा सुबोध सिंह, उमा राव, संजय कुमार झा माणिक कुमार झा, सोमनाथ यादव, कैलाष साह आदि उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment