Friday, 30 October 2015

दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 423 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के निमित्त दुमका के इन्डोर स्टेडियम में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दो सत्रों में प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण के क्रम में प्रषिक्षणार्थियों को मतदान से पूर्व की जाने वाली तैयारी, मतदान के पूर्व मतपेटिका की तैयारी एवं उसके सील करने की विधि, मतदान के पूर्व की जाने वाली घोषणा, मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व मतदान समाप्ति के पष्चात् की जाने वाली घोषणा एवं मतपेटिका को सील करने की विधि आदि के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई। प्रषिक्षणार्थियों को मतदान से पूर्व, मतदान के दौरान तथा मतदान के पष्चात् आनेवाली कुछ व्यावहारिक कठिनाइयों से निपटने के भी गुर सिखाये गये। प्रषिक्षणार्थियों को यह भी बतलाया गया कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। बताया गया है कि मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका केन्द्रीय होती है। पीठासीन पदाधिकारियों को बतलाया गया कि मतपेटिका को बेहद सावधानी से सील किया जाए कारण सील करने के दौरान उसके क्षति होने की संभावना प्रबल रहती है। प्रषिक्षण के दौरान यह भी बतलाया गया है कि मतदान समाप्ति के पष्चात् पीठासीन पदाधिकारी मतपत्र लेखा, विभिन्न प्रकार के सील, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तथा घोषणादि से सम्बन्धित सूचनाएँ निर्धारित प्रपत्र में सही-सही बेहद सावधानी से भरें। प्रषिक्षकों को प्रोजेक्टर के साथ-साथ प्रषिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी क्रमषः षिवमंगल तिवारी, मसूदी टुडू एवं सुधीर कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के गुर बताए गए। मौके पर मौजूद मास्टर टेªनरों ने पीठासीन पदाधिकारियों को सहूलियत से मतपेटिका से संबंधित व्यावहारिक जानकारी दी।


No comments:

Post a Comment