Friday, 30 October 2015

दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 425 

उपभोक्ता द्वारा नियमित रूप से बिल का भुगतान किये जाने के बावजूद कई जगहों पर टूटे हुए बिजली के तार का झूलना चिन्ता का विषय है। इसे तत्काल दुरूस्त किया जाए। षिकारीपाड़ा के विधायक श्री नलिन सोरेन ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति बैठक में  अपने अध्यक्षीय सम्बोधन के क्रम में कही। बैठक में मनरेगा, एस जी एस वाई, एन आर एल एम, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, त्वरित ग्रामीण जलापूर्ति, इन्दिरा आवास, राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण, बीआरजीएफ, आधार पंजीकरण, लघु सिंचाई, सिंचाई, स्वास्थ्य, सर्वषिक्षा अभियान, कल्याण, पहाडि़या कल्याण, समाज कल्याण आदि विभागों की समीक्षा की गई साथ ही पूर्व की बैठक में लिए गए निर्देषों के अद्यतन अनुपालन पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु कई निर्देष दिये गये। बैठक में मनरेगा योजना के तहत बनने वाले शौचालयांे के निर्माण कार्य में तेजी लाकर लक्ष्य के अनुरूप ससमय पूरा करने का निदेष दिया गया। बैठक में मद्य पान करने वाले लोगों को विकास से जोड़कर मुख्यधारा में कैसे लाया जाय इसपर भी विचार विमर्ष किया गया। बैठक मंे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का समझौता न किये जाने की भी बात कही गई। निर्णय लिया गया कि जिले के अन्तर्गत बनाई गई समस्त सड़कों का एक समिति गठित कर उसकी गुणवत्ता की जाँच की जाएगी। बैठक में खराब पड़े चापाकलों को को ससमय दुरूस्त करने पर भी चर्चा हुई साथ ही ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने, कृषि से संबंधित ऋण का शीघ्रातिषीघ्र भुगतान सुनिष्चित करने निर्माणाधीन सड़कों को गुणवत्ता के साथ तेजी लाने आदि विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में विधायक सीता सोरेन ने सड़कों की गुणवत्ता की जाँच हेतु समिति बनाये जाने की एवं बैंकों से ऋण देने की प्रक्रिया सरल बनाने की बात कही। उन्होंने दुमका-रामपुरहाट भाया हरिपुर रोड के खराब होने पर चिन्ता प्रकट की। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मद्यपान करने वाले लोगांे को सहज ढंग से ऋण उपलब्ध कराने हेतु बैंकों को निदेष दिया। उन्होंने मद्यपान पर रोक हेतु जनजागरूकता बढ़ाने पर बल दिया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह ने जिले को सुखाड़ घोषित कर उपायुक्त के माध्यम से विभाग को एक प्रस्ताव भेजने का सुझाव दिया। उन्होंने बड़ा तालाब में मूर्ति विसर्जन एवं पूजा सामग्री फेके जाने पर चिंता प्रकट की। बैठक में चैम्बर आॅप काॅमर्स के प्रतिनिधि मनोज कुमार घोष ने बिजली बील में एक टाॅल फ्री नम्बर अंकित किये जाने का सुझाव दिया। जिस नम्बर पर कोई भी बिजली उपभोक्ता तत्काल अपनी षिकायत दर्ज कर सकें तथा तत्काल उसपर कार्रवाई सुनिष्चित हो सके। अंत में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन पर संतोष प्रकट किया गया तथा उप विकास आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 
बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे विधायक नलिन सोरेन के अलावा विधायक सीता सोरेन, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित, उप विकास आयुक्त चितरंजन प्रसाद के अलावा विभिन्न विभागों के कई आलाधिकारियों के साथ साथ नगर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment