Friday, 23 October 2015

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 402 

 उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, दुमका विपुल शुक्ला ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के की तैयारियों की समीक्षा की। समाहरणालय सभागार में आयेजित समीक्षा बैठक में दुमका जिला के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं सभी थानों के थाना प्रभारियों ने निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारियों से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के लिए नोमिनेषन की तिथि 26 से से 29 तक निर्धारित है। पंचायत चुनाव में लोकसभा एवं विधानसभा की तुलना में अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक होती है और और नोमिनेषन के लिए हमारे पास केवल सोलह धंटे का समय है। उन्होने कहा कि सोलह धंटे में हीं काफी अधिक संख्या में अभ्यथियों के नामांकन पत्रों को प्राप्त करना है। अतः जरूरी है कि नोमिनेषन में अलग अलग कार्यों के लिए पूर्व से हीं पदाधिकारियों व कर्मियों के नाम चिन्हित कर लिए जाएं। उन्होने कहा कि समय पूर्व नामांकन स्थल को चिन्हित कर बेरिकेटिंग सुनिष्चित कर ली जाए साथ हीं यह भी सुनिष्चित किया जाए कि नामांकन कक्ष में अभ्यर्थी सहित केवल तीन ही व्यक्ति प्रवेष करेंगे। उपायुक्त ने मतगणना स्थल पर विडियोग्राफी आरओ एवं एआरओ को उपलब्ध कराये गये नोमिनेषन से संबंधित चेक लिस्ट मिलान, अभ्यर्थियों की योग्यता एवं उम्र, तथा अभ्यर्थियों के लिए आवष्यक आहत्र्ता से संबंधित, कई आवष्यक निर्देष दिया। उपायुत एवं पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कलस्टर प्वाईंटस एवं मतदान केद्रों पर मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को 24 अक्टूबर तक क्लस्टर एवं मतदान केन्द्रों से संबंधित अध्यतन प्रतिवेदन भौतिक निरीक्षण कर समर्पित करने को कहा है। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिए अधीक्षक के अलावे अपर समाहत्र्ता, जिला पंचायती राज पराधिकारी, पुलिस उपाधिक्षक, प्रखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी एवं सभी थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment