दुमका, दिनांक 05 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 378
घायल कर्मियों को दी गई अनुग्रह अनुदान राषि
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधान सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, श्री एल0 ख्यांग्ते झारखण्ड, रांची के द्वारा अनुग्रह अनुदान का भुगतान की स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात् जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान दिनांक 24/04/2014 को नक्सली हमले में घायल श्री राम प्रताप रजक, अधिदर्षक, अग्र परियोजना केन्द्र काठीजोरिया, दुमका मो0 नईमुद्दीन अंसारी, चेनमैन आर0 डब्ल्यू0 डी0, दुमका तथा श्री हीरालाल मिस्त्री पारा षिक्षक कुषबाद, जरमुण्डी को उनके घर जाकर छः-छः लाख रूपये अनुग्रह अनुदान की राषि उपलब्ध कराई गई।
ज्ञात हो कि दिनांक 24/04/2015को लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में उक्त कर्मी स्थाई रूप से 40 प्रतिषत विकलांग हो गए थे।
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री जय ज्योति सामंता आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment