Friday 16 October 2015

दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 391 

मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोर्चा द्वारा 14 अक्टूबर से आहूत बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी समाप्त हो गयी है। आज दुमका के सर्किट हाउस में झारखंड सरकार की कल्याण मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी से वार्ता के उपरांत मेलर संघर्ष मोर्चा ने आर्थिक नाकेबंदी वापस ले ली। डाॅ0 लोइस मरांडी ने मोर्चा के अध्यक्ष दामोदर मंडल एवं प्रतिनिधि मंडल को यह आष्वासन दिया कि उनकी मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए नवरात्र के बाद मुख्यमंत्री के साथ इनकी वार्ता भी कराएंगी। मोर्चा के मुख्य मांगों में 31 अक्टूबर 2012 को केन्द्र सरकार को भेजे गए रिपोर्ट पर पुनः कार्रवाई करते हुए भुइयां, घटवाल, खैतोरी, पहाडि़या जाति को आदिम जनजाति का दर्जा देने और स्थानीयता के आधार पर आरक्षण देने की मांग प्रमुख है। साथ ही घटवाल और घटवार को एक ही जाति मान कर जाति और निवासी प्रमाण पत्र दिया जाए। मंत्री डाॅ0 लोइस मरांडी ने मोर्चा के अध्यक्ष दामोदर मेलर को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, उपनिदेषक (जनसंपर्क) अजयनाथ झा तथा दामोदर मेलर, विष्वनाथ मेलर के साथ मेलर समुदाय के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment