Monday, 12 October 2015

दुमका, दिनांक 12 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 385

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आज जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से विकास कार्य में त्वरित प्रगति के लिए आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने का निदेष दिया। उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्य विभाग के कारण कार्य की प्रगति रूकी हुई है तो केवल पत्राचार कर अपने कर्तव्य की इतिश्री ना करें बल्कि सम्पर्क कर और बेहतर समन्वय बना कर कार्य को तय समय सीमा के अन्दर पूरा करें। कार्य पूरा ना होने पर अपने दायित्वों को दूसरे विभाग पर लम्बित बताने के बजाय बेहतर प्रबंधन का परिचय देते हुए कार्य पूरा करें। 
उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा के कार्य पंचायत चुनाव के दौरान बाधित नहीं होना चाहिए। सभी स्वीकृत योजनाओं पर कार्य एक सप्ताह के भीतर प्रारम्भ करें। किसी भी कार्य की प्रगति तभी संज्ञान में ली जाएगी जब कार्य होने का छायाचित्र एवं एमआईएस अपलोड कर दिया जाएगा। यही बात इन्दिरा आवास के साथ भी लागू मानी जाएगी। एमआईएस हर हालत में प्राथमिकता में हो। कंटिजन्सी मद से कम्प्यूटर आॅपरेटर का भुगतान करें। रोजगार दिवस प्रत्येक माह मनाया जाय। इसकी खानापूर्ति नहीं अपितु इसके उद्देष्यों को ध्यान में रखते हुए रोजगार दिवस मनाये। उपायुक्त दुमका ने इस बात पर जोर दिया कि प्रखंड परिसर, पंचायत भवन, अंचल कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई को प्राथमिकता दें। यह केवल विषेष अभियान के तहत एक दो दिन करने के बजाय नियमित रूप से किस प्रकार किया जा सके इसकी प्रणाली विकसित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी षिवनारायण यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जय ज्योति सामंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुमका आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment