Friday 16 October 2015

दुमका, दिनांक 16 अक्टूबर 2015 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 394 

 बेहद शालीनता से आयोजित किए जाए सनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम।
 
आज सूचना भवन के सभागार में आयोजित सनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम के उद्घाटन की तैयारियों के बाबत की गई एक समीक्षात्मक बैठक में यह बात उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कही। उपनिदेषक ने यह बताया कि उद्घाटन समारोह माननीय मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लोईस मरांडी की गरीमामय उपस्थिति में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन कल दिनांक 17 अक्टूबर 2015 को अपराह्न 4ः30 बजे इन्डोर स्टेडियम में होगा। श्री झा ने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि सनि परब कार्यक्रम में पूरे प्रमंडल से आने वाले कला दल अपने कला का प्रदर्षन करेंगे। इसमें कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर सिर्फ उन्हीं कला दलों को दिया जाएगा। जिनकी सिफारिष संबंधित जिले के सक्षम अधिकारियों द्वारा की गई हो। सम्बन्धित जिले से आई सिफारिषों के आलोक में प्रमण्डल स्तरीय आयोजन समिति के सदस्य प्रत्येक माह के 15 तारीख को अगले एक माह के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत कर उसे प्रचारित प्रसारित करेगा। उप निदेषक ने कलाकारों को दिए जाने वाले मानदेयक के भुगतान में पारदर्षिता बनाये रखने हेतु सदस्यों से आए सुझावों को सुना। आयोजन को बेहतर से बेहतर बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों में अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। 
बैठक में उपनिदेषक जनसम्पर्क के अलावा झारखण्ड कला केन्द्र के प्रचार्य गौर कान्त झा, माँ काली संगीत महाविद्यालय के प्राचार्य पं0 ललनजी महाराज, अंजुला मुर्मू, अनिल झा, सुरीति झा, श्रीमती स्मिता आन्नद, मानुएल सोरेन, महेन्द्र प्रसाद साह, षिषिर कुमार घोष, नवीन चन्द्र ठाकुर, सिलवेस्टर बेसरा, सुरेन्द्र नारायण यादव, दिवाकर सिंह, अजय कुमार झा, भोला प्रसाद भगत, सुमिता सिंह एवं मदन कुमार आदि उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment