Friday, 23 October 2015

दुमका, दिनांक 17 अक्टूबर 2015   प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 400 

राष्ट्रीय मंचों तक ले जाने वाला यह मंच है...
- डाॅ0 लोईस मरांडी, मंत्री समाज कल्याण, झारखण्ड 

यह कार्यक्रम कलाकारों के लिए एक ऐसा मंच है जिससे होकर वे राष्ट्रीय मंचों तक पहूँचेंगे। यह बात माननीय मंत्री समाज कल्याण डाॅ0 लोईस मराण्डी ने इन्डोर स्टेडियम में सनि परब एवं सुबह सबेरे कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों को अधिक प्रोत्साहन दिये जाने के उद्देष्य से राज्य सरकार का यह प्रयास है स्थानीय कलाकारों के लिए लगातार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किये जाने से स्थानीय कलाकारों की कला और निखरेगी और एक दिन यहाँ के कलाकार भी बड़े मंचों पर आपनी कला का लोहा पूरे देष में मनवायेंगे। मत्री जी ने स्थानीय कला षिक्षकों से अपील की कि जिला प्रषासन से समन्नवय स्थापित कर स्थानीय कलाकारों को बेहतर से बेहतर तरीके से दीक्षित करें ताकि यहाँ की प्रतिभा भी देष विदेष में दुमका का नाम रौषन कर सके।  
इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। अपने स्वागत संबोधन में उपायुक्त दुमका श्री राहुल कुमार सिन्हा ने सनि परब एवं सुबह सवेरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इन्होंने इन कार्यक्रमों के महत्व के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में झारखण्ड कला केन्द्र की कलाकार नेहा भारती एवं साहिनी केषरी ने षास्त्रीय षैली का नृत्य प्रस्तुत किया। माँ काली संगीत महाविद्यालय दुमका की अनुप्रिया एवं आनन्द डांस एकेडमी की रूना चटर्जी ने भजन प्रस्तुत कर दर्षकों का मन मोह लिया। मानवेल सोरेन की टीम ने दसाय नृत्य संताल परगना महाविद्यालय होस्टल नं 1 के कलाकारों द्वारा देषभक्ति पर आधारित गीत नृत्य आनन्द डांस एकेडमी की मौसम एवं साथियों द्वारा राजस्थानी नृत्य मेलोडी म्यूजिक ग्रुप के कलाकार संदीप, प्रियंका मंडल द्वारा महिन्द्र साह के म्युजिक पर भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। प्रसिद्ध रंग कर्मी नवीन चन्द्र ठाकुर के निर्देषन में प्रस्तुत एकांकी नाटक पागलपन की भी दर्षकों ने काफी सराहना की। 
उद्घाटन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने दिया तथा मंच संचालन अंजुला मुर्मू एवं सुमिता सिंह ने किया।

No comments:

Post a Comment