Friday, 23 October 2015

दुमका, दिनांक 19 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 405 

आज दिनांक 23/10/2015 को 11 बजे पूर्वा0 में दुमका जिला के लिए प्रपत्र 5 में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के कार्यक्रम की सूचना प्रकाषित की गई। दुमका जिले में प्रथम चरण में रामगढ़ गोपीकान्दर काठीकुण्ड और षिकारीपाड़ा प्रखंड मंे चुनाव होंगे। प्रथम चरण के मतदान के लिए नाम निर्देषन 26 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। मतदान 22 नवम्बर को सम्पन्न होगा। रामगढ़ प्रखंड में 322 प्रा0नि0क्षेत्र 27 मुखिया, 32 पंचायत समिति सदस्य, 03 जिला परिषद सदस्य, गोपीकान्दर प्रखंड में 84 प्रा0नि0क्षेत्र 07 मुखिया, 08 पंचायत समिति सदस्य, 01 जिला परिषद सदस्य, काठीकुण्ड प्रखंड में 142 प्रा0नि0क्षेत्र 12 मुखिया, 14 पंचायत समिति सदस्य, 01 जिला परिषद सदस्य, षिकारीपाड़ा प्रखंड में 266 प्रा0नि0क्षेत्र 22 मुखिया, 26 पंचायत समिति सदस्य, 03 जिला परिषद सदस्य के लिए प्रथम चरण में चुनाव होंगे। इन चारों प्रखंडों के प्रादेषिक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं मुख्यिा पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी होंगे। साथ ही इन चारों प्रखंडों के लिए पंचायत समिति सदस्यों के लिए निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका एवं जिला परिषद सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता, दुमका होंगे।

No comments:

Post a Comment