Friday, 30 October 2015

दुमका, दिनांक 30 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 422 

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015

मतदान हेतु मतपेटिका की रंगाई-पुताई एवं मरम्मति का कार्य जोरों से जारी है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 में मतदान मतपत्रों के जरिये होगा। अपना मत पंजीकृत करने के पश्चात् मतदाता पंजीकृत मतपत्रों को एक ही मतपेटिका में डालेंगे। दुमका जिले के अन्तर्गत 10 प्रखंडों में कुल 2518 मतदान केन्द्रों पर डाले जाने वाले मत के संग्रह हेतु मतपेटिका कोषांग पूरी तत्परता से जुटी हुई है। मतपेटिका कोषांग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 8320 मतपेटिका की रंगाई-पुताई, मरम्मति एवं उसपर संख्या अंकित करने का कार्य तीव्रगति से जारी है। मतपेटिका कोषांग का काम न सिर्फ मतपेटिका की जाँच एवं मरम्मति करना है वरन् मतदान हेतु मतदानकर्मियांे को मतपेटिका उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रषिक्षण हेतु मतदानकर्मियों को मतपेटिका उपलब्ध कराना इनकी प्रमुख जिम्मेदारी है। मतदानकर्मियों को मतदान के समय मतपेटिका को खोलने तथा उन्हें सील करने में किसी प्रकार की कोई परेषानी न हो इसके लिए मतपेटिका कोषांग में कार्यरत कर्मी पूरी तत्परता के साथ देर रात तक अपने कर्तव्य का भली भाँति निर्वहण कर रहे हैं। मतपेटिका कोषांग के वरीय पदाधिकारी दषरथचन्द्र दास अपने प्रभारी पदाधिकारी क्रमषः पी बी लकड़ा, रविभूषण प्रसाद, एस पी सिंह एवं कौषिक कुमार के साथ विभिन्न लिपिक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी क्रमषः उज्ज्वल कुमार घोष, संजय कुमार महतो, उमेष कुमार सिंह, ब्रजेष कुमार, देवाषीष साहा, दिव्येन्दु दास, मनोज कुमार रजक आदि के साथ ससमय मतदान कर्मियों को दुरूस्त मतपेटिका उपलब्ध कराने हेतु तत्पर है।






No comments:

Post a Comment