Tuesday 27 October 2015

दुमका, दिनांक 27 अक्टूबर 2015  प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 414 

बेहतर से बेहतर टीम का हो चयन...
- उप निदेषक जनसम्पर्क, अजय नाथ झा

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रांची में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हेतु जिला स्तरीय टीम के चयन हेतु उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सांस्कृतिक दल के चयन हेतु निर्णायकों की एक विस्तृत पैनल गठित किया गया निर्णायक पैनल में डा0 रामवरण चैधरी, डा0 प्रमोदिनी हाँसदा, छाया गुहा, वाणी सेन गुप्ता, पं. ललन जी महाराज, गौर कान्त झा, सुरेन्द्र नारायण यादव, सोना सोरेन, चुण्डा सोरेन, सुमिता सिंह, कामाख्या नारायण सिंह, अंजुला मुर्मू तथा पंकज पाठक को शामिल किया गया। निर्णायक दल संगीत, नृत्य तथा नाट्य विधाओं में बेहतर प्रदर्षन करने वाले कला दल का चयन करेंगे। इस अवसर पर उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने बताया कि चयन प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से कला मंदिर दुमका में आरम्भ होगी। विदित हो कि जिला से चयनित टीम 5 से 8 नवम्बर 2015 तक रांची के डा0 रामदयाल मुण्डा कला भवन होटवार रांची में आयोजित चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यहाँ से चयनित टीम का अंतिम प्रदर्षन 13 से 14 नवम्बर 2015 को मोराबादी मैदान राँची में झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। जिन्हें 15 नवम्बर को झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। सभी कला दल 29 अक्टूबर अपराह्न 3 बजे तक अपने अपने कला दल का पंजियन करा लेने की अपील की। कला संस्कृति विभाग से दूरभाष पर प्राप्त निदेषांे के आलोक में यह निर्णय लिया गया कि चयन प्रतियोगिता में 14 वर्ष से उपर के कलाकार ही कला दल में भाग ले सकते हैं। पंजियन कराने के लिए तीन सम्पर्क नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं जो - 9430167853, 9431150184, 7739219906 है। 
बैठक में जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र सिंकू, गौरकांत झा, मानवेल सोरेन, प्रेमलता हेम्ब्रम, मो0 एहतेषामुल हक, नवल किषोर झा, जीवानन्द यादव, अभिजीत शेखर, झूमरी सोरेन, पंकज पाठक, सेलवेस्टर बेसरा, अनील कुमार मरांडी, उमा शंकर चैबे, सुमिता सिंह, एवं मदन कुमार उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment