Monday, 31 December 2018

दुमका 31 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1257
सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा 
 जामा प्रखंड के गांव महुआबनी एवं केराबनी में एलईडी वाहन के द्वारा ग्रामीण के बीच आॅडियो/विडियों क्लिप दिखाकर विभिन्न योजनाओं के बारें में जानकारी दी गई।
इनमें मुख्य योजनायें यथा आयुष्मान भारत योजना, 1 रूपये में रजिस्ट्री, जोहार योजना, 108 एम्बुलेंस योजना, एलपीजी पंचायत, आयुष्मान भारत से कैसे आपको लाभ मिलेगा, चलो जीते है हम, उज्जवला योजना, गुरुकुल योजना, कन्या षिक्षा योजना, पीटीजी डाकिया योजना, समृद्धि झारखंड का 2 वीडियो, स्वच्छ भारत अभियान का 2 वीडियो, जोहार योजना, पहले पढ़िये फिर बढ़िये, फैमली पलानिंग, समृद्धि झारखंड, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गांधी जी पर अधारित फिल्म, स्वच्छता को अपनी आदत बनाये आदि स्थानीय भाषा में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 
इसके साथ ही पम्पलेट, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री को आम जनों में वितरण किया गया।



दुमका 31 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1256

सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से 28 दिसम्बर 2018 से जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा दुमका जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा 1 रुपये में रजिस्ट्री, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 108 एंबुलेंस-निःशुल्क सेवा, हर घर बिजली इत्यादि विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत नृत्य के माध्यम से दुमका जिला के सभी प्रखंडों के पंचायतों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
प्रयास फाउण्डेशन फोर टोटल डेवलेपमेंट पाकुड़ रोड, दुमका द्वारा (दुमका प्रखंड), राकेश कुमार निराला सर्वोदय लोक शिक्षण केन्द्र, केवटपाड़ा पुराना, दुमका (सरैयाहाट प्रखंड), पूनम कुमारी, महिला शक्ति निकेतन, नायापाड़ा रसीकपुर, दुमका (मसलिया प्रखंड), मानिक सेन हेम्ब्रम, सिद्धो-कान्हू संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला वागनल, दुमका (रानेश्वर प्रखंड), धनी मराण्डी, रिलामाला रिमिल आखड़ा विजयपुर, वान्दो हरिपुर (रामगढ़ प्रखंड) बाले बास्की आदिवासी एवं पारम्पारिक संगीत ग्रुप, एसपी काॅलेज रोड, करहलबील, दुमका (गोपीकान्दर प्रखंड), शंकर पंजियरा, रचना भारती, कुमहारपाड़ा चैक, दुमका (शिकारीपाड़ा प्रखंड), मुनी सोरेन, आदिवासी रासका आखड़ा, गिधनीपहाड़ी, दुमका (काठीकुण्ड प्रखंड), सुधीर मुर्मू ग्रुप लक्षमीपूर जामा दुमका (जामा प्रखंड) एवं हेमलता कुमारी, मंजिल नाट्य दल, रसिकपुर कुरूवा दुमका (जरमुण्डी प्रखंड) में इन सभी कलादलों द्वारा कार्यक्रम कराया जा रहा है।






दुमका 31 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1255

डीआरडी निदेशक दिलेश्वर महतो एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुमका संजय कुमार दास ने दुमका प्रखंड अंतर्गत दस पंचायत रामपुर, हरिपुर, राजबन्ध, मुरभंगा, लखिकुंडी, गोलपुर, बरतल्ली, रानिबहाल, परसिमला एवं बेहरबाक का निरीक्षण किया। 
इस अवसर पर डीआरडी निदेषक ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर पंचयात सचिवों एवं लाभुकों से बातचीत की एवं आवास को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। उन्होंने लाभुकों से कहा कि सरकार द्वारा आवास निर्माण के लिये अलग-अलग किस्तों में आपके खाते में राषि भेजी जा रही है। आपका आवास है, गुणवता से किसी भी प्रकार का समझौता न करें। पूरी ईमानदारी से आवास का निर्माण करे। किसी भी प्रकार की परेषानी आती हो तो इसका सूचना जिला प्रषासन को दें। कोई भी अगर आपसे राशि की मांग करता है तो इसकी सूचना दें। जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेगा।


दुमका 30 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1254

नगर परिषद दुमका द्वारा खुटाबांध मेें कार्निवाल दुमका 2018 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी ने कहा कि इस नये प्रयोग की जितनी भी प्रषंसा की जाय वह कम है। दुमका के लिए यह प्रथम एवं अद्वितीय आयोजन है। हम आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते है। जिला प्रषासन दुमका ने एवं नगर परिषद दुमका ने इस शहर को एक नया रुप के साथ एक नये अनुभव देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुमका को स्वच्छ रखने में सभी की भूमिका अहम है। शहर को स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को झाड़ू उठाने की जरुरत है। निष्चित रुप से दुमका दमकता दुमका होगा। इस दौरान उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाऐं दी।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि जिला प्रषासन तथा नगर परिषद द्वारा शहर के लोगों को एक नये अनुभव दिलाने के उद्ेष्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा सके, इस कार्यक्रम का यह भी उद्ेष्य है। उन्होंन कहा कि आप सभी के सहयोग से निष्चित रुप से दुमका दमकता दुमका बनेगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन ने कहा कि कार्निवाल दुमका 2018 के इस कार्यक्रम विभिन्न तरह का कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस शहर को सजाने एवं सवारने की कोषिष जिला प्रषासन द्वारा शुरु से ही की जा रही है और आगे भी की जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि फुड स्टाॅल कार्निवाल परेड लोगों को काफी पसंद आ रही है इसका अनुमान यहां उपस्थित लोगों से लगायी जा सकती है। 
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा श्वेता झा ने कहा कि यह आयोजन दुमका के लिए ऐतिहासिक है। दुमका स्वच्छ बने, लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आये, यह इस कार्यक्रम उद्ेष्य है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद दुमका शहर में स्वच्छता का माहौल बनाने कार्य कर रही है।









दुमका 30 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1253

नगर परिषद दुमका द्वारा खुटाबांध मेें कार्निवाल दुमका 2018 का आयोजन किया गया। पूर्वाह्न 11 बजे से ही लोग यहां पहुंचने लगे थे। कार्निवाल दुमका 2018 में बच्चों के लिए कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था। बड़ी संख्या में बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय सांस्कृति, स्थानीय पकवान के साथ-साथ राॅक बैण्ड लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। विभिन्न व्यंजनों के स्टाॅल लगाये गये थे, जहाँ लोग पहुंचकर पकवानों का लुत्फ उठा रहे थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुईस मरांडी उपस्थित थी। विषिष्ट अतिथि रुप में संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त भगवान दास, उपायुक्त दुमका मुकेष कुमार, पुलिस अधीक्षक वाई.एस. रमेष, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, नगर परिषद अध्यक्षा श्वेता झा, प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष उपस्थित थे।


Saturday, 29 December 2018

दुमका 30 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1252

आॅगमेंटेड रियल्टी के जरिये लोगों को मिलेगी सरकार की योजनाओं की जानकारी...
- मुकेष कुमार, उपायुक्त दुमका

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि बहुत जल्द आॅगमेंटेड रियल्टी के जरिये लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इस दिषा में कार्य किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि समाहरणालय दुमका के द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजना एवं सूचना को आॅगमेंटेड रियल्टी के रुप में दिखाने के लिए खास तैयारी की जा रही है। आॅगमेंटेड रियल्टी (ए.आर.) के जरिए आप झारखंड और दुमका महत्वपूर्ण जानकारी सुगम और सरल तरीके से देख एवं समझ सकेंगे। यह सब एक एन्ड्राॅएड एप्स से संभव होगा। इस एप्प को झारखंड की स्टार्ट अप कंपनी एक्सपीरियंस जोन द्वारा बनाया जा रहा है। यह एप्प गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। ऐप्प के जरिए जैसे ही कोई भी व्यक्ति अपने कैमरे को आॅन कर समाहारणालय परिसर के किसी भी तस्वीर की फोटो लेने का प्रयास करेगा संबंधित पोस्टर की जानकारी या योजना की जानकारी तुरंत ही वीडियो के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इस नयी व्यवस्था के द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी, पूरे झारखंड एवं दुमका के पर्यटन स्थल एवं और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में काफी सहुलियत होगी। 


दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1251

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) दुमका के तहत ठोस, तरल, मल एवं कचड़ा प्रबंधन से संबंधित जिला स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिला जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव 01 एवं 02 के मनोज कुमार एवं ब्रजनंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम में दुमका जिले से प्रथम चरण में 11 पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, जलसहिया, स्वच्छता ग्रही, करीब साठ प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर अमित कुमार (पर्यावरण विशेषज्ञ) एवं भादो मंडल के द्वारा आवासीय प्रषिक्षण दिया जा रहा है। 
दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों के सभी गांवों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए सामुदायिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
इस अवसर पर मनोज कुमार चैधरी एवं जिला समन्यव्यक वीरभद्र नटराजन आदि उपस्थित थे।


दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1250
जरमुण्डी स्थित पी4 स्टेशन में सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) संथाल परगना, दुमका के द्वारा संरक्षित बीज कोए का निरिक्षण किया गया। लक्ष्य के अनुरूप 03 लाख बीज कोए पी4 स्टेशन जरमुण्डी में संरक्षित किया गया है। जिसे अगामी वित्तीय वर्ष में बीज तैयार कर प्रथम फसल हेतु रेशमदूतों के बीच वितरित किया जाएगा। सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) संथाल परगना, दुमका सुधीर कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मीयों को निर्देश दिया कि इसकी देख रेख में कोताही नहीं बरतेंगें तथा साफ सफाई एवं निःसंक्रमण पर पूर्ण घ्यान देंगे। पी4 स्टेशन में चल रहे प्रशिक्षण में कीटपालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए कोकून का निर्धारित दर कीटपालकों को बताया कि ए0 ग्रेड कोकून का दाम 2.70 से 2.90 पैसे एवं बी0 ग्रेड का 2.30 से 2.50 पैसे तथा सी0 का दर 1.30 से 1.50 पैसे निर्धारित किया गया है। कीटपालन के दौरान निःसंक्रमण पर विशेष घ्यान देने के लिए बताया।
कीटपालन के उपरांत खाध, पौधों की कटाई, छंटाई एवं जंगल की साफ सफाई का कीटपालकों से अनुराध किया गया। निजी बीज उत्पादकों के बीच सहायक उद्योग निदेशक (रेशम) दुमका द्वारा उपस्कर का भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्री शांता गिरी वैज्ञानिक डी0, परियोजना पदाधिकारी,मों0 खादिम अतिक एवं कार्यालय के सभी कर्मी  उपस्थित थे।


दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1249

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा सभी जिलों में सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका जिला में भी सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन किया गया। इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रातः 5 बजे सुबह सवेरे  कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मधुर कलादल ग्र्रुप के कलाकार अन्नु गगन ने रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिये आदि भजनो की प्रस्तुति ने सुबह की हवाओं को और भी ताजा कर दिया। वहीं शनिपरब में सुन्दरी बास्की ग्रुप द्वारा षिक्षा एवं नषा निषेद आधारित नाट्क के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्थानीय कलाकारों को सुबह सवेरे तथा शनिपरब के माध्यम से अपनी कला को लोगों के बीच प्रस्तुत करने के लिए एक बेहतर प्लेटफाॅर्म दिया जा रहा है। कहीं न कहीं यह प्रयास स्थानीय कलाकारों के मनोबल को ऊँचा कर रहा है साथ ही साथ स्थानीय संस्कृति को भी जीवंत रखने में अपना योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर संयोजक गौरकांत झा के साथ-साथ बड़ी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे



दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1248

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि वर्ष 2018 समाप्ति की ओर है। वर्ष समाप्ति के दिन एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में नूतन वर्ष का स्वागत करने हेतु काफी संख्या में लोग विभिन्न पर्यटन स्थलों में एकत्रित होकर वनभोज का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन सामान्य दिनों के अपेक्षाकृत सड़कों में वाहनों का परिचालन भी अधिक हो जाता है। नव वर्ष की उत्साह में नवयुकों द्वारा काफी तेज गति से वाहन चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण गंभीर सड़क दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने ऐसी स्थिति में अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु नववर्ष के एक दिन पूर्व एवं नववर्ष के दिन प्रषासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई करने का निदेष संबंधित विभाग को दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को निदेष दिया कि नववर्ष के एक दिन पूर्व एवं नववर्ष के दिन सड़कों पर वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने हेतु अपने स्तर से आवष्यक कार्रवाई करना सुनिष्चित करे। साथ ही आम जनों से अपील की कि वे अपने वाहन में संबंधित सभी प्रकार के कागजात यथा - लाईसेंस, हेलमेट आदि अपने साथ रखे तथा वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि नषे की हालत में वाहन नहीं चालाये तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाईल पर बात ना करे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।
दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1247

सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा दुमका जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा 1 रुपये में रजिस्ट्री, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 108 एंबुलेंस-निःशुल्क सेवा, हर घर बिजली इत्यादि विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत नृत्य के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
प्रयास फाउण्डेशन फोर टोटल डेवलेपमेंट पाकुड़ रोड, दुमका द्वारा (दुमका प्रखंड), राकेश कुमार निराला सर्वोदय लोक शिक्षण केन्द्र, केवटपाड़ा पुराना, दुमका (सरैयाहाट प्रखंड), पूनम कुमारी, महिला शक्ति निकेतन, नायापाड़ा रसीकपुर, दुमका (मसलिया प्रखंड), मानिक सेन हेम्ब्रम, सिद्धो-कान्हू संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला वागनल, दुमका (रानेश्वर प्रखंड), धनी मराण्डी, रिलामाला रिमिल आखड़ा विजयपुर, वान्दो हरिपुर (रामगढ़ प्रखंड) बाले बास्की आदिवासी एवं पारम्पारिक संगीत ग्रुप, एसपी काॅलेज रोड, करहलबील, दुमका (गोपीकान्दर प्रखंड), शंकर पंजियरा, रचना भारती, कुमहारपाड़ा चैक, दुमका (शिकारीपाड़ा प्रखंड), मुनी सोरेन, आदिवासी रासका आखड़ा, गिधनीपहाड़ी, दुमका (काठीकुण्ड प्रखंड), सुधीर मुर्मू ग्रुप लक्षमीपूर जामा दुमका (जामा प्रखंड) एवं हेमलता कुमारी, मंजिल नाट्य दल, रसिकपुर कुरूवा दुमका (जरमुण्डी प्रखंड) में इन सभी कलादलों द्वारा कार्यक्रम कराया जा रहा है।




दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1246
उपायुक्त मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में जिला प्रशासन द्वारा विकास के कई कार्य किये गये हैं। सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया है। सरकार की योजनायें यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, शौचालय योजना आज लोगों को दिखाई दे रही है। जिला प्रशासन योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर आमजनांे के बीच जाकार सकारात्मक छवि बनाने का कार्य कर रही है। आम जनों को योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसे ध्यान में रखते हुए बिचैलियों पर भी जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है और आगे भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत एक मुश्त 51 हजार लाभुकों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किया गया है, जिले के शत प्रतिशत 1712 लाभुकों को अम्बेदकर आवास योजना के तहत आवास की स्वीकृति, जल है जहान है 2.0 के तहत एक साथ 1100 कुआं कार्य प्रारंभ कराया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कम्यूनिटी फार्मिंग को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। शिकारीपाड़ा प्रखंड के मुड़ायाम पंचायत के सरूवाडीह का भ्रमण कर महिलाओं के द्वारा की जा रही खेती का अवलोकन किया गया। 25 जनवरी तक सरूवाडीह गांव की तस्वीर बदलेगी। स्प्रिंक्लर, ड्रीप एरिगेशन, जल है जहान है 2.0 के तहत कुआं ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा सरूआडीह के तर्ज पर 50 फार्मिंग यूनिट बनाये जायेंगे। अत्याधुनिक एवं माॅडल तरीके से खेती कर किसान आर्थिक उन्नति करे यही जिला प्रशासन की सोच है। 10 लाख रू0 प्रतिवर्ष आये अर्जित करने वाले किसान को बनाना जिला प्रशासन का लक्ष्य है। ‘‘दम फ्रेस’’ के नाम से 2 यूनिट दुमका जिला के भीतर खोला जायेगा। जहां इन आॅर्गेनिक सब्जीयों को बेचा जायेगा। ये दोनों सेन्टर का आॅर्गेनिक सर्टिफिकेशन भी किया जायेगा। क्लस्टर मोड में कम्यूनिटी फार्मिंग को बढ़ावा देने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सब्जी के उत्पादन होने से न्यूट्रीशन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही आईएमआर और एमएमआर में भी सुधार आयेगा। 
 उन्होंने कहा कि गोपीकान्दर प्रखंड के ओड़मों में शगुन सुतम का सबसे बड़ा सेन्टर खोला जायेगा। जहां एक बार में लगभग 300 महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगी। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया की जा रही है। बेस लाईन से जिले को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। साथ ही 80 प्रतिशत शौचालय का जियो टैगिंग का कार्य भी पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने मेगा स्पोर्टस काॅम्पलेक्स 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मेगा स्पोर्टस काॅम्पलेक्स में स्वीमिंग पुल, तीन बैडमिंटन कोर्ट उपलब्ध होंगे। साथ ही ऐरोबिक, योगा के लिए भी स्थान होगा। 2000 की क्षमता वाला कनवेंशन सेन्टर दुमका में प्रस्तावित है, इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी तक सदर अस्पताल की भी तस्वीर बदलेगी। 50 लाख की राशि अनाबद्ध निधि से अस्पताल के सुविधाओं के विस्तारिकरण पर खर्च किया जायेगा। सरकार द्वारा $2 के 500 शिक्षक जिले को उपलब्ध कराये गये हैं। जिनकी प्रतिनियुक्ति बहुत जल्द विद्यालयों में की जायेगी। सुदूर क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति सुदूर क्षेत्रों में की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का ध्यान मुख्य रूप से वर्ष 2019 में सखीमंडल तथा किसानों के आर्थिक उन्नति पर रहेगा। 
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कई कमियों को दूर किया गया है और जो भी कमियां हैं उसे भी दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दुमका एयरर्पोट का कार्य भी तेजी से चल रहा है एयरर्पोट अथाॅरिटी आॅफ इन्डिया लगातार कार्य किये जा रहे हैं। रात्री में विमान के लैंडिंग की व्यवस्था की जा रही है।  


दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1245

सड़क दुर्घटना में हम इस अनमोल जीवन को ना खोयें...
- शषि प्रकाष, प्रषिक्षु आईएएस

जिला प्रशासन परिवहन विभाग द्वारा ‘‘रन फॉर सेफ्टी‘‘ दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ डीसी चैक से शुरू होकर टीन बाजार होते हुए वीर कुंवर सिंह चैक पर समाप्त हुई। इस अवसर पर पदाधिकारियों सहित दुमका नगरवासियों ने सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिये अपना संकल्प दुहराते हुए हस्ताक्षर पट्टिका पर विभिन्न संदेशों के साथ अपने हस्ताक्षर किये। 
 अपने संबोधन में प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बड़ी तादाद में लोग समय पूर्व ही जीवन की इहलीला त्याग देते हैं। इनमें सड़क दुर्घटना एक महत्वपूर्ण कारण बनता है। मौत तो सबकी निश्चित है परंतु सड़क दुर्घटना के कारण होने वाली मौतें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन समाप्त करने के साथ साथ उसके परिवार के लिए भी कई प्रकार की गम्भीर समस्यायें उत्पन्न कर देती है।सड़क दुर्घटनाओं के कारण समाज और देश महत्वपूर्ण मानव संसाधन को भी खो देता है।वाहन चलाते समय वाहन सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए।प्रशिक्षु आई.ए.एस.शशिप्रकाश ने जिला प्रशासन परिवहन विभाग द्वारा अंबेडकर चैक दुमका से टीन बाजार चैक होते हुए सिंधी चैक दुमका तक आयोजित रन फार सेफ्टी कार्यक्रम में दौड़ समापन के पश्चात अपने संबोधन में यह बात कही।
  इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करने से सड़क दुर्घटना और और दुर्घटना से होने वाली मौतों में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। खासकर ओवरलोडिंग बंदकर, हेलमेट और जूता लगाकार वाहन चलाकर, शराब पीकर वाहन न चलाने, 18 वर्ष होने से पूर्व वाहन न चलाकर, तेज वाहन चलाने से बचकर सड़क दुर्घटना से होनेवाली मौतों में लगभग 50 प्रतिशत तक कमी लाई जा सकती है।
   इस अवसर पर एनीपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला योजना पदाधिकारी वरुण कुमार, डी.एस.पी. संतोष कुमार, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक उद्योग सुधीर कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुमका, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, शिक्षक शिशिर कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी, कैप्टन दिलीप कुमार झा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एलियन हाँसदा, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, समाजसेवी मनोज कुमार घोष एवं रमन कुमार वर्मा, मदन कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, विजय कुमार दुबे, एहतेशाम उल हक, जीवानंद यादव, रघुनंदन मंडल, समाजसेवी अंजनी शरण, सड़क सुरक्षा सेल के प्रभारी क्रांति किशोर और उनके सहयोगी अभिषेक कुमार और अमित कुमार, नेशनल स्कूल दुमका, जिला स्कूल दुमका, सिदोकान्हू स्कूल दुमका के एन.सी.सी और स्काउट के छात्रों सहित जिला खेलकूद संघ, लायंस क्लब, चैंबर आॅफ कामर्स, विभिन्न शिक्षक संघ, जिला कला संस्कृति संघ, लियो क्लब उपस्थित थे।






Friday, 28 December 2018

दुमका 28 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1244
जिला कृषि सभागार में जिला स्तरीय रबी कार्यषाला का आयोजन किया गया। कर्मषाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष असिम मंडल, संयुक्त कृषि निदेषक संथाल परगना परिक्षेत्र दुमका अजय कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यषाला में राज्य सरकार द्वारा फसलों का आच्छादन लक्ष्य निर्धारित किया गया।
संयुक्त कृषि निदेषक संथाल परगना परिक्षेत्र दुमका अजय कुमार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं फसल बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
निदेषक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, दुमका के द्वारा कहा कि जिस फसल में जितनी पानी की आवष्यकता हो उतना ही पानी का उपयोग किया जाए एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान लें। कम पानी में अधिक फसल फल-सब्जी का उत्पादन करे। 
जिला परिषद उपाध्यक्ष असिम मंडल ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही है उसे सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, पूरी तत्परता से किसानों के बीच ले जाएं एवं उन्हें वैज्ञानिक खेती के बारे में भी जानकारी दें। जिसे किसानों द्वारा कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन किया जा सके तथा अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सके। 
फसल बीमा के संबंध में बजाज एलियांज के पदाधिकारी द्वारा निर्धारित बीमा कराने का लक्ष्य पूर्ण करने के संबध में विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, दुमका सुरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेषक आत्मा, दुमका डाॅ दिवेष सिंह, सह निदेषक क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र दुमका, जिला सहकारिता पदाधिकारी ,दुमका। कार्यक्रम समन्वयक जे.एस.एल.पी.एस,दुमका। वरीय वैज्ञानिक सह-प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र दुमका,  जिला मत्स्य पदाधिकारी दुमका, अग्रणी जिला प्रबंधक (इलाहाबाद बैंक), दुमका, जिला विकास प्रबंधक क्क्ड (नावार्ड), दुमका, कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी दुमका एवं सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबधंक, सिंगल विंडों सेंटर के प्रभारी जनसेवक, किसान मित्र उपस्थित थे।  



दुमका 28 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1243

आप सभी के सुख दुख को जानने आपके गांव आया हूँ...
महिलाओ की आर्थिक उन्नति हो, यही जिला प्रशासन का संकल्प है...
- मुकेश कुमार, उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के मुड़ायाम पंचायत के सिरूवाडीह गांव पहुंचकर आजिविका महिला मंडल की दीदीयों के साथ बैठक की एवं उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने कहा कि इस गांव में कुल 11 महिला मंडल समूह हैं जिनमें कुल 140 दीदी जुड़ी हुई हैं। गांव की अंजली महिला मंडल की दीदीयों ने बताया कि हम सभी मटर, गोभी, आलू, टमाटर, बैंगन इत्यादि की खेती कर प्रतिवर्ष लगभग 80 हजार रू0 कमा लेते हैं। दीदीयों ने बताया कि अगर हमें सिंचाई से संबंधित कुछ सुविधायें उपलब्ध करा दी जाय तो हम सभी बेहतर आय अर्जित कर अपने जीवन स्तर को और भी बेहतर कर सकते हैं साथ ही अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकते है। 
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में कई कार्य किये जा रहे हैं। आप सभी के सुख दुख को जानने आपके गांव आया हूँ। आपकी जो भी समस्याएं हैं उन्हें जिला प्रशासन जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेगा। महिलाओ की आर्थिक उन्नति हो, यही जिला प्रशासन का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कृषि विभाग के अधिकारी एवं कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी आपके बीच पहुँच कर आपको कृषि के उन्नत तकनीक से अवगत कराएंगे। सरकार की कृषि से संबंधित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। वैज्ञानिक तरीके से खेती कर आय वृद्धि की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि जैविक खाद्द का उपयोग करें। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें। उन्हें शिक्षित करें। शिक्षा ही सभी समस्याओं की दवा है। 
इस दौरान उन्होंने महिलाओं द्वारा किये जा रहे सब्जी की खेती का भी अवलोकन किया, एवं उन्होंने ‘‘जल है जहान है 2.0’’ के तहत गांव में 3 कुआं बनाने का निदेश दिया उन्होंने संबंधित अधिकारी को कहा कि अगले ही दिन से कुआं निर्माण की प्रक्रिया शुरू करें। उपायुक्त ने कहा कि आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ खेती करें। आप सभी बेहतर आय अर्जित करें यही जिला प्रशासन की सोच है। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर जिला प्रशासन और आपके सहयोग से आपका गांव एक माॅडल गांव बनेगा। आप अच्छी उपज कर सकें इसके लिए बहुत जल्द ड्रीप इरीगेशन, स्प्रींक्लर, डीप बोरिंग, तालाब की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि नेटाफीम के प्रतिनिधि को बुलाकर ग्रामीणों को कृषि के अन्य तकनिकों से अवगत करायें।  इस दौरान महिलाओं ने अपने अन्य समस्याओं से भी उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीण हेम कुमार राय को पाॅली हाउस देने की बात कही। स्थानीय ग्रामीण हेम कुमार राय ने कहा कि प्रतिवर्ष सब्जी की खेती कर एक अच्छी आय अर्जित कर लेता हूँ साथ ही यहां के अन्य लोगों को भी अच्छी खेती करने के तरीके से भी अवगत कराता हूँ। 
इस दौरान उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।



दुमका 28 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1242
दुमका प्रखण्ड स्थित प्रखण्ड विकाश भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुमका संजय कुमार दास की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा विधानसभा निर्वाचन से संबंधित एक आवश्यक बैठक सभी प्रखण्ड स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ की गई। उक्त बैठक में मतदान केंद्रों की दूरी एवं मतदान केंद्रों का यौक्तिकीकरण/ संषोधन से सम्बंधित विषयों पर चर्चा की गयी।
बैठक में प्रखण्ड  पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रखण्ड अध्यक्ष  उपस्थित थे।

दुमका 28 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1241


*पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा - मड हाउस*
- मुकेश कुमार, उपायुक्त, दुमका 
दुमका जिला के जरमुंडी प्रखंड के कुसमाहा चिकनियाँ पंचायत अंतर्गत बिराजपुर गांव में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत सांसद श्री निशिकांत दुबे के सांसद निधि से निर्माण होने वाले मड हाउस का दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरूण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, जिला प्रशासन के अधिकारी, प्रखंड स्तर के अधिकारीगण, सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे। 
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सांसद गोड्डा श्री निशिकांत दूबे के सांसद निधि से झारखंड का पहला मड हाउस बनेगा। उन्होंने कहा कि यह एक नया  टूरिस्ट स्पाॅट दुमका जिला के भीतर होगा। यह मड हाउस मुख्य मार्ग के समीप होने के कारण बाबा धाम देवघर तथा वासुकिनाथधाम दुमका आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने भी मसानजोर में नये मड हाउस की घोषणा की है। बहुत जल्द ही जिला प्रषासन के द्वारा मसानजोर स्थित नये मड हाउस का निर्माण कार्य भी आरंभ किया जायेगा। स्थानीय लोगों के माध्यम से इस मड हाउस का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मड हाउस के निर्माण से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही यहां की संस्कृति को भी बेहतर ढंग से हम लोगों के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। मड हाउस में लोगों को कई नये आकर्षक चीज देखने को मिलेंगे। मार्च 2019 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दौरान स्थानीय महिला ने चापाकल से संबंधित शिकायत से उपायुक्त को अवगत कराया उपायुक्त मुकेश कुमार ने प्राप्त शिकायत के आलोक में संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि दो दिनों के भीतर इनकी समस्याओं को दूर किया जाय। 
उपायुक्त ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट...
इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने स्थानीय बच्चों के बीच क्रिकेट किट का वितरण किया एवं क्रिकेट खेला। उन्होंने बच्चों से कहा खूब मन लगाकर पढें एवम खेलते वक्त खूब मन लगाकर खेलें। खेल हम सभी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। खेल में भी अपार संभावनाएं हैं। खेल के क्षेत्र में भी आप कई उपलब्द्धि हाशिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्कूल अवश्य जाएं।