Saturday 29 December 2018

दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1249

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा सभी जिलों में सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा है। इसी क्रम में दुमका जिला में भी सुबह सवेरे एवं शनिपरब का आयोजन किया गया। इंडोर स्टेडियम दुमका में प्रातः 5 बजे सुबह सवेरे  कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मधुर कलादल ग्र्रुप के कलाकार अन्नु गगन ने रघुपति राघव राजा राम, वैष्णव जन तो तेने कहिये आदि भजनो की प्रस्तुति ने सुबह की हवाओं को और भी ताजा कर दिया। वहीं शनिपरब में सुन्दरी बास्की ग्रुप द्वारा षिक्षा एवं नषा निषेद आधारित नाट्क के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। 
पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा स्थानीय कलाकारों को सुबह सवेरे तथा शनिपरब के माध्यम से अपनी कला को लोगों के बीच प्रस्तुत करने के लिए एक बेहतर प्लेटफाॅर्म दिया जा रहा है। कहीं न कहीं यह प्रयास स्थानीय कलाकारों के मनोबल को ऊँचा कर रहा है साथ ही साथ स्थानीय संस्कृति को भी जीवंत रखने में अपना योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर संयोजक गौरकांत झा के साथ-साथ बड़ी संख्या में दर्षकगण उपस्थित थे



No comments:

Post a Comment