Friday 21 December 2018

दुमका 21 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1219

शिक्षा एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। शिक्षा में किया गया निवेश विकसित समाज के जीवंतता को दर्शाती है। शिक्षा का असर तत्काल नहीं दिखता परंतु यह बेहतर भविष्य की नींव को मजबूत बनाता है। शिक्षा के द्वारा बेहतर मानव संसाधन को भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर नीति आयोग देश के 3 राज्यों में ‘‘साथ‘‘ योजना चला रही है।इसमें झारखंड भी शामिल है। इसके अंतर्गत माना गया है कि शिक्षा में सुधार के लिए सिर्फ शिक्षक और विद्यालय प्रबंधन ही नहीं बल्कि अभिभावकों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण होती है। इसी उद्देश्य से जिले के तमाम आलाधिकारियों की उपस्थिति में जिले के तमाम विद्यालयों में शुक्रवार को ‘‘अभिभावक शिक्षक दिवस‘‘ मनाया गया। इसके अंतर्गत अभिभावक अपने बच्चों के साथ विद्यालय गये तथा विद्यालय जाकर शिक्षकों से अपने-अपने बच्चों के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक प्रगति के साथ साथ अन्य क्रियाकलापों में बच्चों की भागीदारी एवं उनके समग्र विकास के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अवसर पर अभिभावकों तथा शिक्षकों ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आपसी विचार विमर्श भी किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावक एवं शिक्षकों ने बच्चों के समग्र विकास हेतु अपने अपने महत्वपूर्ण विचार भी रखे तथा भविष्य में उसे कार्यरूप देने पर भी गंभीरता से विचार किया।
इस अवसर पर अभिभावकों ने षिक्षकों से अपने-अपने बच्चों के बारे में उनके विभिन्न विषयों में पढ़ाई जा रही विषय वस्तुओं के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों, वाद-विवाद, भाषण, पेंटिंग, क्वीज आदि कार्यक्रमों में की गई भागीदारी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। षिक्षकों ने भी अभिभावाकों से बच्चों को नियमित रुप से ससमय विद्यालय पोषाक में विद्यालय भेजने, बच्चों को साफ-सफाई के साथ रखने की बात कही। षिक्षकों ने विषेष रुप से बच्चों के माँ से अपील की कि बच्चों के खान पान पर विषेष ध्यान रखें। अक्सर इस बात की जानकारी लेते रहें कि स्कूल में क्या-क्या गतिविधियाँ हुई हैं। षिक्षकों ने बच्चों द्वारा कम उम्र में ही इंटरनेट और मोबाईल का इस्तेमाल किये जाने पर चिंता प्रकट करते हुए अभिभावकों से बच्चों को एंड्राइड फोन न देने की अपील की। बच्चों में नस्से के प्रति रुझान पर भी षिक्षकों ने चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपील की कि विद्यालय आने के पूर्व बच्चों का स्कूल बेग तथा पाकेट अवष्य चेक कर ले। षिक्षकों ने अभिभावकों से अपील की कि रुटीन बनाकर घर में बच्चों की नियमित पढ़ाई सुनिष्चित करें।




No comments:

Post a Comment