दुमका 18 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1195
कर्तव्य में बरती गई किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य...
-मुकेश कुमार ,उपायुक्त दुमका।
इंडोर स्टेडियम दुमका में पंचायत उप निर्वाचन हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी, सेक्टर पदाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने चेताया की कर्तव्य में बरती गई किसी भी प्रकार की कोताही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुशासनहीनता बरतने वाले मतदानकर्मियों सहित सभी कर्मियों पर विभिन्न धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि चुनाव छोटा हो या बड़ा प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की भूमिका अन्य चुनाव के समान ही होती है। उन्होंने बताया कि जिन चार प्रखंडों में पंचायत उप चुनाव होना है उसके लिए चार कलस्टर प्वाइंट बनाए गए हैं। चुनाव कार्य में लगे सभी मतदानकर्मी और सुरक्षा बल रात भर अपने-अपने क्लस्टर पॉइंट पर ही रहना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान पदाधिकारी यह बात सुनिश्चित करें कि मतदान हेतु योग्य एक भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहे। मतदान कार्य में बाधा पहुंचाने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मतदान पदाधिकारियों से कहा कि मत डालने से पूर्व प्रत्येक मतदाता का चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 12 फोटो युक्त किसी पहचान पत्र को देख कर उसकी पहचान सुनिश्चित कर लें। साथ ही पीठासीन पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी प्रपत्रों को सावधानीपूर्वक सही-सही भरें। उन्होंने कहा कि मतदान का समय पूर्वाहन 7.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक निर्धारित है। अपराहन 3.00 बजे तक जितने भी मतदाता पंक्तिबद्ध हो जाए उन सबों का मतदान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर दुमका के पुलिस अधीक्षक वाइ एस रमेश ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बल आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को पूर्व में ही कम्युनिकेशन प्लान और रूट चार्ट दे दिया गया है। मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाने तथा वहां से वापस लाने में रूट चार्ट का अक्षरशः पालन करें।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, एस एस बी कमांडेंट आर सी मिश्रा, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, सामान्य प्रेक्षक प्रदीप तिग्गा, अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता, निदेशक एनइपी-सह-जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय कुमार सिंकू, जिला शिक्षा अधीक्षक मारिया गोरीति तिर्की, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रवि रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार, डीआरडीए के निदेशक दिलेश्वर महतो, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, डीएसपी वन पूज्य प्रकाश, डीएसपी टू कामेश्वर सिंह, डीएसपी जरमुंडी अनिमेष नथानी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment