Saturday, 29 December 2018

दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1251

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) दुमका के तहत ठोस, तरल, मल एवं कचड़ा प्रबंधन से संबंधित जिला स्तरीय पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिला जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव 01 एवं 02 के मनोज कुमार एवं ब्रजनंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस कार्यक्रम में दुमका जिले से प्रथम चरण में 11 पंचायतों के मुखिया, वार्ड सदस्य, जलसहिया, स्वच्छता ग्रही, करीब साठ प्रतिभागियों को मास्टर ट्रेनर अमित कुमार (पर्यावरण विशेषज्ञ) एवं भादो मंडल के द्वारा आवासीय प्रषिक्षण दिया जा रहा है। 
दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों के सभी गांवों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए सामुदायिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
इस अवसर पर मनोज कुमार चैधरी एवं जिला समन्यव्यक वीरभद्र नटराजन आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment