Monday 17 December 2018

दुमका 17 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1192

पंचायत उपनिर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी उत्साह के साथ मतदान में ले भाग...
- मुकेश कुमार, उपायुक्त दुमका।


पंचायत उप निर्वाचन 2018 के लिए जिला प्रशासन की समस्त तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उप निर्वाचन हेतु मुखिया पद के 3 तथा वार्ड सदस्य के एक पद के निर्वाचन हेतु 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु पर्याप्त सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की है। 18 तारीख को सभी मतदानकर्मियों को दुमका के इंडोर स्टेडियम में प्रपत्र एवं सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी। 35 मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों एवं अन्य पदाधिकारियों हेतु 4 क्लस्टर प्वाइंट बनाए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाए रखने हेतु सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया जा चुका है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को पूर्वाह्न 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मतदान होगा जबकि 22 दिसंबर को प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में मतगणना कार्य आरंभ होगा।

इस अवसर पर दुमका के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्त की गई है। मतदान हित बैलट बॉक्स को सुरक्षित कलस्टर पॉइंट तक लाने तथा कलस्टर पॉइंट से वज्रगृह तक लाने हेतु निर्धारित रूट चार्ट में भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है इससे पूर्व इंटर डिस्ट्रिक बॉर्डर मीटिंग भी की जा चुकी है।

प्रेस वार्ता में दुमका के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश, उप विकास आयुक्त वरुण रंजन, प्रशिक्षु आईएएस शशि प्रकाश, उपनिदेशक जनसंपर्क शालिनी वर्मा सहित मीडिया कर्मी गण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment