दुमका 31 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1256
सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देष्य से 28 दिसम्बर 2018 से जिला जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा दुमका जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा 1 रुपये में रजिस्ट्री, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 108 एंबुलेंस-निःशुल्क सेवा, हर घर बिजली इत्यादि विषय पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत नृत्य के माध्यम से दुमका जिला के सभी प्रखंडों के पंचायतों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
प्रयास फाउण्डेशन फोर टोटल डेवलेपमेंट पाकुड़ रोड, दुमका द्वारा (दुमका प्रखंड), राकेश कुमार निराला सर्वोदय लोक शिक्षण केन्द्र, केवटपाड़ा पुराना, दुमका (सरैयाहाट प्रखंड), पूनम कुमारी, महिला शक्ति निकेतन, नायापाड़ा रसीकपुर, दुमका (मसलिया प्रखंड), मानिक सेन हेम्ब्रम, सिद्धो-कान्हू संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला वागनल, दुमका (रानेश्वर प्रखंड), धनी मराण्डी, रिलामाला रिमिल आखड़ा विजयपुर, वान्दो हरिपुर (रामगढ़ प्रखंड) बाले बास्की आदिवासी एवं पारम्पारिक संगीत ग्रुप, एसपी काॅलेज रोड, करहलबील, दुमका (गोपीकान्दर प्रखंड), शंकर पंजियरा, रचना भारती, कुमहारपाड़ा चैक, दुमका (शिकारीपाड़ा प्रखंड), मुनी सोरेन, आदिवासी रासका आखड़ा, गिधनीपहाड़ी, दुमका (काठीकुण्ड प्रखंड), सुधीर मुर्मू ग्रुप लक्षमीपूर जामा दुमका (जामा प्रखंड) एवं हेमलता कुमारी, मंजिल नाट्य दल, रसिकपुर कुरूवा दुमका (जरमुण्डी प्रखंड) में इन सभी कलादलों द्वारा कार्यक्रम कराया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment