Thursday 20 December 2018

दुमका 20 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1211

मतगणनाकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण...

22 दिसम्बर को +2 बालिका उच्च विद्यालय में प्रातः 8 बजे आरंभ होगा गणना
तीन चरण में सम्पूर्ण होगी गणना

19 दिसंबर को दुमका जिले के अंतर्गत दुमका प्रखंड के बेहराबाँक, जरमुंडी प्रखंड के कुशमाहा चिकनियाँ तथा रामगढ़ प्रखंड के छोटी रनबहियार पंचायत में मुखिया पद के तथा जामा प्रखंड के बारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 07 में वार्ड सदस्य पद के लिए हुए निर्वाचन की मतों के गणना की तैयारी आरंभ हो चुकी है। इस निमित्त दुमका के इन्डोर स्टेडियम में प्रशिक्षण कोषांग की वरीय पदाधिकारी-सह-दुमका की अपर समाहर्ता इंदु गुप्ता की अध्यक्षता में मतगणनाकर्मियों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को +2 बालिका उच्च विद्यालय दुमका में प्रातः 8:00 बजे से मतों की गिनती आरंभ हो जाएगी। सभी मतगणनाकर्मी प्रातः 6:30 बजे तक मतगणना स्थल पर पहुंचना हर हाल में सुनिश्चित करेंगे। मतों की गिनती के लिए कुल 12 टेबल लगाए गए हैं। सम्पूर्ण मतों की गिनती तीन चक्रों में पूरी होगी। प्रथम चक्र में दुमका प्रखंड के 11 तथा जामा प्रखंड के 1 मतदान केंद्र पर हुए मतों की गिनती की जाएगी, दूसरे चक्र में रामगढ़ प्रखंड के 12 मतदान केंद्रों पर हुए मतों की गिनती होगी जबकि तीसरे चक्र में जरमुंडी प्रखंड के अंतर्गत हुए कुल 11 मतदान केंद्रों पर हुए मतों की गिनती होगी। प्रत्येक टेबल पर कुल 3 कर्मी होंगे, जिसमें 01 मतगणना पर्यवेक्षक तथा शेष 02 मतगणना सहायक होंगे।
प्रशिक्षण सत्र में जिला उद्योग पदाधिकारी निर्मल कुमार, अंचल अधिकारी दुमका सागरी बराल, अंचल अधिकारी जरमुंडी विकास त्रिवेदी, अंचल अधिकारी रामगढ़ रामा रविदास, सहित वरीय लिपिक केदार साह, मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र कुमार साह, पिंकु कुमार तथा अजीत कुमार आदि मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment