Saturday, 29 December 2018

दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1245

सड़क दुर्घटना में हम इस अनमोल जीवन को ना खोयें...
- शषि प्रकाष, प्रषिक्षु आईएएस

जिला प्रशासन परिवहन विभाग द्वारा ‘‘रन फॉर सेफ्टी‘‘ दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ डीसी चैक से शुरू होकर टीन बाजार होते हुए वीर कुंवर सिंह चैक पर समाप्त हुई। इस अवसर पर पदाधिकारियों सहित दुमका नगरवासियों ने सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिये अपना संकल्प दुहराते हुए हस्ताक्षर पट्टिका पर विभिन्न संदेशों के साथ अपने हस्ताक्षर किये। 
 अपने संबोधन में प्रषिक्षु आईएएस शषि प्रकाष ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बड़ी तादाद में लोग समय पूर्व ही जीवन की इहलीला त्याग देते हैं। इनमें सड़क दुर्घटना एक महत्वपूर्ण कारण बनता है। मौत तो सबकी निश्चित है परंतु सड़क दुर्घटना के कारण होने वाली मौतें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का जीवन समाप्त करने के साथ साथ उसके परिवार के लिए भी कई प्रकार की गम्भीर समस्यायें उत्पन्न कर देती है।सड़क दुर्घटनाओं के कारण समाज और देश महत्वपूर्ण मानव संसाधन को भी खो देता है।वाहन चलाते समय वाहन सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए।प्रशिक्षु आई.ए.एस.शशिप्रकाश ने जिला प्रशासन परिवहन विभाग द्वारा अंबेडकर चैक दुमका से टीन बाजार चैक होते हुए सिंधी चैक दुमका तक आयोजित रन फार सेफ्टी कार्यक्रम में दौड़ समापन के पश्चात अपने संबोधन में यह बात कही।
  इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी दुमका राकेश कुमार ने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करने से सड़क दुर्घटना और और दुर्घटना से होने वाली मौतों में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। खासकर ओवरलोडिंग बंदकर, हेलमेट और जूता लगाकार वाहन चलाकर, शराब पीकर वाहन न चलाने, 18 वर्ष होने से पूर्व वाहन न चलाकर, तेज वाहन चलाने से बचकर सड़क दुर्घटना से होनेवाली मौतों में लगभग 50 प्रतिशत तक कमी लाई जा सकती है।
   इस अवसर पर एनीपी निदेशक विनय कुमार सिंकू, जिला परिवहन पदाधिकारी विद्याभूषण, जिला योजना पदाधिकारी वरुण कुमार, डी.एस.पी. संतोष कुमार, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, सहायक निदेशक उद्योग सुधीर कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुमका, जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चैबे, शिक्षक शिशिर कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी, कैप्टन दिलीप कुमार झा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एलियन हाँसदा, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव अमरेंद्र कुमार यादव, समाजसेवी मनोज कुमार घोष एवं रमन कुमार वर्मा, मदन कुमार, शिक्षक अरविंद कुमार, विजय कुमार दुबे, एहतेशाम उल हक, जीवानंद यादव, रघुनंदन मंडल, समाजसेवी अंजनी शरण, सड़क सुरक्षा सेल के प्रभारी क्रांति किशोर और उनके सहयोगी अभिषेक कुमार और अमित कुमार, नेशनल स्कूल दुमका, जिला स्कूल दुमका, सिदोकान्हू स्कूल दुमका के एन.सी.सी और स्काउट के छात्रों सहित जिला खेलकूद संघ, लायंस क्लब, चैंबर आॅफ कामर्स, विभिन्न शिक्षक संघ, जिला कला संस्कृति संघ, लियो क्लब उपस्थित थे।






No comments:

Post a Comment