Thursday, 13 December 2018

दुमका 13 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1168

उप निर्वाचन के दौरान मतदान वाले क्षेत्रों में रहेगा ड्राय डे...

दुमका जिला के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन क्षेत्रों में दिनांक 19.12.2018 को होने वाले मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने हेतु संपूर्ण दुमका जिला के त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में दिनांक 17.12.2018 अपराह्न 3 बजे से दिनांक 20.12.2018 के प्रातः 7ः00 बजे तक ड्राय डे रहेगा। उक्त अवधि में सम्पूर्ण दुमका जिला के त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में सभी देशी एवं विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेगी। साथ हीं उक्त अवधि में सम्पूर्ण दुमका जिला के त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन वाले क्षेत्रों में किसी भी होटल, रेस्तोरेंट, क्लब, भोजनालय, पाकशाला, दुकान अथवा किसी लोक/सार्वजनिक या निजी स्थान में अथवा ऐसे किसी अन्य प्रतिष्ठान में शराब या कोई भी स्प्रीट युक्त मादक, लीकर अथवा वैसी ही प्रकृति का कोई अन्य पदार्थ विक्रय नहीं किया जाएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार के अनलाइसेंस्ड प्रीमिसेस में शराब के भंडारण हेतु लगाए गए प्रतिबंधों का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। उक्त अवधि में संबंधित लाइसेंसी व्यक्ति के मादक पदार्थ के भंडारण की सीमा में भी उत्पाद नियमों के अधीन कटौती की जाएगी।
        उक्त आदेश की अवहेलना करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध झारखंड पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 68 ’’क’’ सहपठित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 ’’ग’’ तथा झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 576 के तहत एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment