Friday 28 December 2018

दुमका 28 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1239

दुमका प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दुमका संजय कुमार दास  की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन से संबंधित एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वार सभी बी.एल.ओ. तथा सभी सुपरवाईजर को आगामी लोकसभा निर्वाचन  से संबंधित आवश्यक दिशा निदेश दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी बी.एल.ओ. स्वयं बूथ का निरीक्षण कर बेसिक मिनिमम फैसिलिटी से संबंधित रिपोर्ट प्रखण्ड कार्यालय को दिनांक 7 जनवरी 2019 तक उपलब्ध करा दें एवं अगर किसी बूथ में परिवर्तन अथवा स्थानांतरण करना हो तो बूथ परिवर्तन से संबंधित प्रस्ताव दिनांक 7 जनवरी 2019 तक  प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि संबंधित प्रस्ताव ससमय जिला को भेजा जा सके। साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा निदेष दिया गया कि सभी बी.एल.ओ. द्वारा संबंधित बूथ पर दिनांक 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र 1 जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। सभी बी.एल.ओ. मतदाता दिवस से संबंधित तैयारी पूर्ण कर ले।
साथ ही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि दिनांक 4 जनवरी 2019 को वोटरलिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा एवं सभी संबंधित बी.एल.ओ. इसका प्रकाशन करेंगे।
बैठक में प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी बी.एल.ओ. तथा सभी सुपरवाइजर उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment