दुमका 24 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1229
समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा चुनाव के सफल आयोजन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि कुछ ही महीनो में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। हम सभी को अलर्ट मोड में रहने की जरूरत है। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए तैयारी अभी से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनकी उम्र चुनाव के वक्त 18 वर्ष पूरे हो जाते हैं। वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, इससे कोई वंचित ना रहे। इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है। फाॅर्म संख्या 6,7,8 में कार्य करने की जरूरत है। मतदाता सूची के सुधार का कार्य अभी से ही किया जाय। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें प्राप्त होती है कि लोगों को वोट डालने के लिए 6-7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। मतदाता की टैगिंग नजदीक के मतदान केन्द्रों पर करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निदेश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण करें एवं इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की तैयारी सबसे महत्वपूर्ण है। सभी मतदान केन्द्र को दुरूस्त किया जाय ताकि चुनाव के दौरान पोलिंग कराने वाले अधिकारी, सुरक्षा कर्मी तथा अन्य लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। रूट चार्ट तथा डिटेल काॅम्यूनिकेशन प्लान पर अभी से ही कार्य करने की जरूरत है। वैसे मोबाईल नेटवर्क की सूची बनाने का कार्य किया जाय। जो अलग अलग मतदान केन्द्र पर कार्य करते हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि चुनाव से संबंधित सभी निविदा अभी ही कर ली जाय, ताकि चुनाव के समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो। चुनाव के दौरान कार्य करने वाले कर्मियों की सूची अभी से ही तैयार करने की प्रक्रिया पर कार्य किया जाय। सभी समस्याओं को दूर करने का कार्य करें। चुनाव के दौरान 111 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जायें। उन्होंने कहा कि 10 जनवरी 2019 को इस संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी। उक्त बैठक मंे सभी 111 आदर्श मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़े इस दिशा में भी कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।
No comments:
Post a Comment