Wednesday, 26 December 2018

दुमका 26 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1236
‘‘जल है जहान है 2.0’’ के तहत एक साथ प्रथम चरण में कुल 1100 सिंचाई कूपों का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। दिनांक 27 दिसम्बर 2018 दिन गुरूवार को ‘‘जल है जहान है 2.0’’ का ग्राउण्ड बे्रकिंग सिरोमनी का आयोजन किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा सिमांत एवं मध्यम श्रेणी के कृषक जिनके द्वारा सब्जी, फल, फूल इत्यादि की खेती की जाती है। उनके आय में अभिवृद्धि हेतु उन्हें पर्याप्त/सम्यक सिंचाई सुविधा चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जा रहा है।
‘‘जल है जहान है 2.0’’ के ग्राउण्ड बे्रकिंग सिरोमनी के सफल आयोजन हेतु दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निदेश दिये हैं। ग्राउण्ड बे्रकिंग सिरोमनी के लिए सभी चयनित पंचायतों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उप विकास आयुक्त वरूण रंजन ने कहा कि सिंचित भूमि पर किसान द्वारा सब्जी, फल, फूल का उत्पादन कर 1 वर्ष में किसानों की आय में डेढ़ सौ करोड़ की वृद्धि होगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार आएगी। प्रथम चरण में 1100 किसानों को जल है जहान है 2.0 के तहत सिंचाई कूप का लाभ दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment