Saturday, 29 December 2018

दुमका 29 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1248

दुमका के उपायुक्त मुकेष कुमार ने कहा कि वर्ष 2018 समाप्ति की ओर है। वर्ष समाप्ति के दिन एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में नूतन वर्ष का स्वागत करने हेतु काफी संख्या में लोग विभिन्न पर्यटन स्थलों में एकत्रित होकर वनभोज का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दिन सामान्य दिनों के अपेक्षाकृत सड़कों में वाहनों का परिचालन भी अधिक हो जाता है। नव वर्ष की उत्साह में नवयुकों द्वारा काफी तेज गति से वाहन चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण गंभीर सड़क दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने ऐसी स्थिति में अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु नववर्ष के एक दिन पूर्व एवं नववर्ष के दिन प्रषासनिक सतर्कतापूर्ण कार्रवाई करने का निदेष संबंधित विभाग को दिया है। उन्होंने संबंधित विभाग को निदेष दिया कि नववर्ष के एक दिन पूर्व एवं नववर्ष के दिन सड़कों पर वाहनों की गति पर नियंत्रण रखने हेतु अपने स्तर से आवष्यक कार्रवाई करना सुनिष्चित करे। साथ ही आम जनों से अपील की कि वे अपने वाहन में संबंधित सभी प्रकार के कागजात यथा - लाईसेंस, हेलमेट आदि अपने साथ रखे तथा वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि नषे की हालत में वाहन नहीं चालाये तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाईल पर बात ना करे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment