दुमका 15 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1182
पंचायत उपनिर्वाचन के लिए मतदानकर्मियों को दिया गया पार्टीवाइज प्रशिक्षण...
19 दिसम्बर को दुमका जिले के अन्तर्गत मुखिया के तीन तथा वार्ड सदस्य के एक पद के लिए होने वाले पंचायत उपनिर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु मतदानकर्मियों को दुमका के इंडोर स्टेडियम में पार्टीवाइज प्रशिक्षण दिया गया। अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग की वरीय पदाधिकारी इंदु गुप्ता ने मतदानकर्मियों को मतदान से पूर्व ,मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात किये जाने वाले कार्य और दायित्वों की विस्तार से जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे गये तमाम गुर उस समय बेहद महत्वपूर्ण होते हैं जब व्वहारिक मतदान केन्द्र पर मतदान के दौरान मतदानकर्मियों को कई प्रकार की चुनौतियां सामने आतीं हैं। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न आवश्यक प्रपत्रों को सही सही सावधानी से भरने के तरीके भी बताये। प्रशिक्षण में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का प्रयोग करने के साथ साथ व्यवहारिक साधनों का भी प्रयोग किया गया।
अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी-सह-जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी निर्मल कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी जिला परिषद षिव मंगल तिवारी, जिला समाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी अनील टुडू, मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार, वीरेंद्र कुमार, सतेन मल्लिक, पिंकु कुमार, अजीत कुमार, श्रीकान्त प्रसाद सहित बड़ी संख्या में मतदानकर्मियों के रुप में प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment