दुमका 20 दिसम्बर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 1217
आये दिन बैक या ए0टी0एम0 से रूपये निकालकर ले जाते समय लूट एवं छिनतई की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दुमका के पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेष ने कहा कि उक्त घटनाओं को कोड़ा गैंग द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इससे बचने हेतु आम नागरिको को निम्नांकित दिषा निदेष जारी किया है:-
किसी वृद्ध/महिला/कमजोर व्यक्ति को अकेले रूपये निकालनें हेतु नहीं भेजें। रूपये निकालने या जमा करने की आवश्यकता हो तो सक्षम व्यक्ति के साथ ही भेजें ।
बड़ी रकम की निकासी एवं जमा करते समय विशेष सावधानी बरतें। संदिग्ध एवं अनजान व्यक्ति से दूरी बना कर रखें तथा अपने अगल-बगल के संदिग्ध/अपरिचित व्यक्तियों से चैकन्ना रहें।
बड़ी रकम की निकासी एवं जमा करने हेतु आते-जाते समय रास्ते में संदिग्ध/अनजान से आसन्न खतरे को देखते हुए नजदीक के थाना एवं 100 नम्बर डायल कर सूचना देकर पुलिस से सहायता प्राप्त करें या अपने नजदीक में उपस्थित पुलिसकर्मियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराकर सहायता प्राप्त करें।
ए0टी0एम0 से रूपये निकालते समय यदि कोई असुविधा/बाधा हो तो ए0टी0एम0 गार्ड से मदद लंे। किसी भी परिस्थिति में अनजान/संदिग्ध व्यक्ति से मदद नही लें।
यदि रूपये निकालकर उसे मोटरसाईकिल की डिक्की में ले जा रहे हों तो मोटरसाईकिल को सुनसान जगह या लावारिश हालत में न छोडे़।
थैला/बैग में रूपये ले जाते समय हाथ में लटका कर न ले जायं। झपट्टा मार कर अपराधियों द्वारा आपके थैला/बैग ले कर भाग सकते हैं।
रूपये ले जाते समय यदि कोई पीछा कर रहा हो तो कुछ समय के लिए सुरक्षित जगह पर रूक कर या उचित सहायता प्राप्त कर आगे बढे।
बड़ी रकम की निकासी/जमा करने के दौरान रूपये की गिनती करते समय पूरी सावधानी बरते ताकि बड़ी रकम की जानकारी अन्य व्यक्ति को न चल सकें।
बडी रकम की लेन-देन चेक/आॅन लाईन /डिमाण्ड डाॅफर््ट से करना बेहतर तरीका है। इसका उपयोग करें।
बड़ी रकम के संबंध में मोबाईल से जोर-जोर से बातचीत कर सूचना नहीं दे ।
No comments:
Post a Comment