Monday 24 December 2018

दिनांक 23 दिसंबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या 1228

जिला प्रशासन की व्यवस्था से लोगों को मिल रही है राहत...

इस कडकडाती ठंड में लोगों को राहत पहुचाने के लिए दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने सभी प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था की जाए तथा जरूरत मंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाए ताकि इस कड़कड़ाती ठंड में लोगों को राहत मिल सके । उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है,अलाव से लोगों को राहत मिल रही है । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारियो द्वारा अपने अपने प्रखंड में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण भी किया जा रहा है । इस ठंड को ध्यान में रखते हुए  जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था लोगों को काफी पसंद आ रही है ।
उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि  लोगों को इस ठंड में अब खुले आसमान में सोने की जरूरत नहीं है । वैसे लोगों के लिए नगर परिषद द्वारा आश्रय गृह का निर्माण किया गया है । कोई भी व्यक्ति आश्रय गृह में जाकर सो।सकता है । आश्रय गृह में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था है । बिस्तर ,कंबल सारी चीज़ें इस गृह में उपलब्द्ध है ।


No comments:

Post a Comment